बस्ती में फटा तिरंगा बदलने की मांग, डीएम को सौंपा नया झंडा
Basti News
Leading Hindi News Website
On
शनिवार को जिले के झंडा चौराहे पर लगे तिरंगा झंडा के फटे होने की सूचना पर भाजपा नेताओं, समाज सेवियों ने आशीष शुक्ला के नेतृत्व में जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना से मुलाकात कर उन्हें नया झंडा देकर तिरंगा चौराहे पर फटे हुए झंडे को उतरवाकर नए झंडा लगाने का अनुरोध किया.
जिलाधिकारी को बताया कि यह बस्ती विकास प्राधिकरण का कार्य है कि फटे हुए तिरंगे झंडे को बदला जाए और 26 जनवरी पास में है और फटा हुआ झंडा लहरा रहा है, यह तिरंगे का अपमान है. समाज सेवी एवं भाजपा नेताओं से जिलाधिकारी ने कहा कि जल्द से जल्द तिरंगा झंडा बदलकर नए तिरंगे झंडे को लगाया जायेगा.
इस दौरान भाजपा नेता आलोक पाण्डेय, प्रशांत पाण्डेय, रहबर, अंकित तिवारी, सोनू पाण्डेय, सत्येंद्र चौधरी, लाल उपाध्याय, शिवम पाण्डेय, पंडित आशीष शुक्ला, माता प्रसाद निषाद, अवधेश उपाध्याय, पंकज चौधरी, अंकुर तिवारी, आदित्य तिवारी, राजीव मिश्रा आदि शामिल रहे.
On
ताजा खबरें
About The Author
भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है