बस्ती में फटा तिरंगा बदलने की मांग, डीएम को सौंपा नया झंडा

Basti News

बस्ती में फटा तिरंगा बदलने की मांग, डीएम को सौंपा नया झंडा
बस्ती में फटा तिरंगा बदलने की मांग, डीएम को सौंपा नया झंडा
शनिवार को जिले के झंडा चौराहे पर लगे तिरंगा झंडा के फटे होने की सूचना पर भाजपा नेताओं, समाज सेवियों ने आशीष शुक्ला के नेतृत्व में जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना से मुलाकात कर उन्हें नया झंडा देकर तिरंगा चौराहे पर फटे हुए झंडे को उतरवाकर नए झंडा लगाने का अनुरोध किया.

जिलाधिकारी को बताया कि यह बस्ती विकास प्राधिकरण का कार्य है कि फटे हुए तिरंगे झंडे को बदला जाए और 26 जनवरी पास में है और फटा हुआ झंडा लहरा रहा है, यह तिरंगे का अपमान है.  समाज सेवी एवं भाजपा नेताओं से जिलाधिकारी ने कहा कि जल्द से जल्द तिरंगा झंडा बदलकर नए तिरंगे झंडे को लगाया जायेगा.

 इस दौरान भाजपा नेता   आलोक पाण्डेय,  प्रशांत पाण्डेय, रहबर, अंकित तिवारी, सोनू पाण्डेय, सत्येंद्र चौधरी, लाल  उपाध्याय, शिवम पाण्डेय, पंडित आशीष शुक्ला, माता प्रसाद निषाद, अवधेश उपाध्याय, पंकज चौधरी, अंकुर तिवारी, आदित्य तिवारी, राजीव मिश्रा आदि शामिल रहे. 
 
 
 
On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है