मोमेन्टम द्वारा प्रमुख स्थानों पर लगवाये गये अवैध विज्ञापनों को हटाये जाने की मांग

मोमेन्टम द्वारा प्रमुख स्थानों पर लगवाये गये अवैध विज्ञापनों को हटाये जाने की मांग
basti (5) (1)

बस्ती । भारत एडवरटाइजर के प्रोपराइटर नोमान अहमद ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर जनपद के प्रमुख चौराहों पर मोमेन्टम द्वारा  व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा के साथ ही अतिरिक्त आय अर्जित करने के उद्देश्य से यातायात पुलिस के लिए केबिन बनवाकर उस पर अपना व्यापक प्रचार किया जा रहा है,  इसके लिए मोमेन्टम ने जिला प्रशासन से कोई अनुमति नहीं ली है।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से नोमान अहमद ने बताया कि  पुलिस अधीक्षक से सूचना अधिकार अधिनियम के अर्न्तगत निर्धारित शुल्क का भुगतान करके इस सम्बन्ध में सूचना मागी  गयी थी, जिसमें यातायात प्रभारी ने स्पष्ट किया है कि मोगेन्टम द्वारा अपने प्रचार प्रसार हेतु यातायात पुलिस के लिए बनवाई गयी केबिनों एवं उस पर लगाये गये प्रचार हेतु जनपदीय और प्रदेश मुख्यालय से कोई अनुमति प्रदान नहीं की गयी है, और न ही कोई सरकारी धन व्यय किया गया है।  
नोमान अहमद ने बताया कि नगर पालिका सीमा क्षेत्र में होर्डिंग्स, यूनिपोल या अन्य माध्यमों से प्रचार प्रसार से जुड़ी फर्मों को नगर पालिका परिषद् बस्ती में प्रत्येक के लिए निर्धारित शुल्क जमा करने के उपरान्त स्थान का निर्धारण होता है, मोमेन्टम द्वारा बिना किसी अनुमति के शहर में यातायात पुलिस के लिए बिना विभागीय अनुमति, अनुबन्ध व किसी भी धनराशि का भुगतान किए बिना व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा के उद्घ्देश्य से अतिरिक्त आय अर्जित करने के उद्देश्य से बनवाई गयी केबिनों के साथ ही उनपर किये जा रहे प्रचार पूरी तरह अवैध है। इससे  वैधानिक कारोबार प्रभावित हो रहा है, ऐसे में मोमेन्टम द्वारा लगवाये गये अवैध विज्ञापनों को  हटवाया जाना आवश्यक है।

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti