Basti News: पात्रों को प्रधानमंत्री आवास दिलाने की मांगःडीएम को सौंपा ज्ञापन

Basti News: पात्रों को प्रधानमंत्री आवास दिलाने की मांगःडीएम को सौंपा ज्ञापन
Basti News

नगर पंचायत नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष यशराज के.के. के नेतृत्व में पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने अपर   जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन  जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा।

मांग किया कि 2.0 प्रधानमंत्री आवास योजना से अपात्र कर दिये गये लोगों की जांच कराकर  पात्रों को उसका लाभ दिलाया जाय।


ज्ञापन में कहा गया है कि  नगर पंचायत नगर क्षेत्र के ग्राम खुटहन व ग्राम बरवनिया वार्ड नं0-4 अटल नगर, में  प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलने वाले आवासीय मकान बनने हेतु आवेदन किया गया है। उनमें से विधवा अत्यन्त गरीब, भूमिहीन व छप्परपोश मकान के लोग है। किन्तु  पात्र होते हुए भी अनेक लोगों की पत्रावली में मनमानी ढंग से गलत आख्या लगाकर अपात्र कर दिया गया है और जिनके पास पक्का मकान, पर्याप्त खेती-बारी है, उन्हें पात्र माना गया है।

Basti: तीसरी बार बसपा जिलाध्यक्ष बने जय हिन्द गौतम, कार्यकर्ताओं ने किया फूल मालाओं के साथ स्वागत यह भी पढ़ें: Basti: तीसरी बार बसपा जिलाध्यक्ष बने जय हिन्द गौतम, कार्यकर्ताओं ने किया फूल मालाओं के साथ स्वागत

ऐसी स्थिति में मामले की जांच किसी उच्च अधिकारी से करवा कर पात्रों के  आवेदन को स्वीकार करके आवासीय लाभ देकर मकान का निर्माण कराये जाने हेतु आदेश किया जाय और  जो लोग अपात्र है उन्हें पात्र घोषित करने वाले दाषियों के विरूद्ध भी कार्यवाही कराया जाय।
ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से अर्जुन कुमार, निर्मला देवी, स्नेहलता, निर्मल कुमार यादव, गायत्री देवी, कमला, सीताराम, ऊषा, मीरा देवी, विजय वर्मा के साथ ही अनेक क्षेत्रीय नागरिक शामिल रहे। 

यूपी पंचायत चुनाव से पहले नए साल पर युवाओं को बड़ा तोहफा यह भी पढ़ें: यूपी पंचायत चुनाव से पहले नए साल पर युवाओं को बड़ा तोहफा

On
Tags:

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti