Basti News: दबंगई से जमीन पर कब्जे की कोशिशः पीड़िता ने डीएम से लगाया न्याय की गुहार
Leading Hindi News Website
On
डीएम को दिये पत्र में अनीता देवी ने कहा है कि उसने एक जमीन का बैनामा 16-06-2017 को खाजेपुर निवासिनी कमलावती से लिया था। उक्त जमीन खतौनी आदि अभिलेख में दर्ज हो चुका है जबकि उक्त गाटा नंबर 1550/1.2370 की आराजी के सह खातेदार राम बनारसी पुत्र सुख नारायण, आदि लोगों द्वारा जबरन जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने का षड़यंत्र कर निर्माण कराये जाने का प्रयास किया जा रहा है। राम बनारसी और उनके नात रिश्ेतदारों ने विरोध करने पर लाठी डंडा लेकर मारने के लिए दौड़ा लिया।
मामले की सूचना सोनहा थाने पर दिया गया किन्तु पुलिस अवैध निर्माण को रोकने में कोई मदद नहीं कर रही है। अनीता देवी ने मांग किया है कि जबरिया कब्जा करने का प्रयास करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करने के साथ ही उनके परिवार के जान माल की रक्षा सुनिश्चित कराया जाय।
On
Tags:
ताजा खबरें
About The Author