Basti News: दबंगई से जमीन पर कब्जे की कोशिशः पीड़िता ने डीएम से लगाया न्याय की गुहार

Basti News: दबंगई से जमीन पर कब्जे की कोशिशः पीड़िता ने डीएम से लगाया न्याय की गुहार
Basti News

सोनहा थाना क्षेत्र के परसा खुर्द बुजुर्ग दरियापुर जंगल टोला दुबिहवा छोटका डीह निवासिनी अनीता देवी पत्नी जगन्नाथ ने जिलाधिकारी को पत्र देकर अपने बैनामा शुदा जमीन पर दबंगों द्वारा जबरिया कब्जा कर निर्माण कराये जाने पर रोक लगाने की मांग किया है।


डीएम को दिये पत्र में अनीता देवी ने कहा है कि उसने एक जमीन का बैनामा  16-06-2017 को खाजेपुर निवासिनी  कमलावती से लिया था।  उक्त जमीन खतौनी आदि अभिलेख में दर्ज हो चुका है जबकि उक्त गाटा नंबर 1550/1.2370 की आराजी के सह खातेदार राम बनारसी पुत्र सुख नारायण,  आदि लोगों द्वारा जबरन जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने का षड़यंत्र कर निर्माण कराये जाने का प्रयास किया जा रहा है। राम बनारसी और उनके नात रिश्ेतदारों ने विरोध करने पर लाठी डंडा लेकर  मारने के लिए दौड़ा लिया।

मामले की सूचना सोनहा थाने पर दिया गया किन्तु पुलिस अवैध निर्माण को रोकने में कोई मदद नहीं कर रही है। अनीता देवी ने मांग किया है कि जबरिया कब्जा करने का प्रयास करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करने के साथ ही उनके परिवार के जान माल की रक्षा सुनिश्चित कराया जाय। 

यूपी पंचायत चुनाव से पहले नए साल पर युवाओं को बड़ा तोहफा यह भी पढ़ें: यूपी पंचायत चुनाव से पहले नए साल पर युवाओं को बड़ा तोहफा

On
Tags:

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti