मुख्यमंत्री से व्यापारियों को राहत देने की मांग, सौंपा ज्ञापन

बस्ती. समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष रघुनन्दन राम साहु ने सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ऑन लाइन ज्ञापन भेजकर व्यापारियों की समस्याओं को निस्तारण कराने का आग्रह किया है.
मुख्यमंत्री को भेजे 11 सूत्रीय ज्ञापन में रघुनन्दन राम साहु ने मांग किया है कि प्रदेश के सभी दुकानदारों का अप्रैल एवं मई माह का बिजली बिल माफ कराने के साथ ही जीएसटी, मण्डी शुल्क, रेहडी, पंजीकृत सभी व्यापारियों, दुकानदारों, ठेले वालों आदि को मुफ्त मेडिकल बीमा उपलब्ध कराया जाय. ज्ञापन में कोरोना के कारण मृत व्यापारियों के परिजनों को 10 लाख रूपये का मुआवजा, बैंको की किश्त पर मोराटोरियम की सुविधा, एनपीए की अवधि 90 की जगह 180 दिन किये जाने, व्यापारिक ऋण पर अप्रैल एवं मई माह का व्याज माफ किये जाने, व्यापारियों का पुलिसिया उत्पीड़न बंद किय जाने, लॉक डाउन में व्यापारियों को दूकान की सफाई, जरूरी कागजात निकालने की अनुमति देने, रिटन्स दाखिल करने की अवधि बढाने आदि की मांग शामिल हैं.
समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष रघुननन्दन राम साहु ने ज्ञापन में कहा है कि लॉक डाउन में सर्वाधिक उत्पीड़न का शिकार व्यापारी हो रहे हैं और लॉक डाउन ने उनकी आर्थिक कमर तोड़ दिया है. ऐसे में सरकार व्यापारियों को राहत दे.