प्राथमिक शिक्षक संघ की मांग- कोविड के चलते मृत शिक्षकों, शिक्षा मित्रों के परिजनों को मिले एक करोड़ की आर्थिक सहायता
बस्ती. उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल के नेतृत्व में सोमवार को शिक्षकों के एक प्रतिनिधि मण्डल ने 2 सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, एवं 3 सूत्रीय ज्ञापन मुख्यमंत्री, राज्य निर्वाचन आयुक्त, अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा, महानिदेशक ‘स्कूल शिक्षा’ शिक्षा निदेशक को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेजा. भेजे दो ज्ञापनों में मांग किया गया है कि त्रिस्तरीय सामान्य पंचायत निर्वाचन 2021 के प्रशिक्षण, मतदान, मतगणना केन्द्र पर डियूटी करने वाले तथा आरक्षित रखे गये शिक्षकों, शिक्षा मित्रों, अनुदेशक, रसोईया एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का संक्रमित होकर जांच अथवा बिना जांच के कोरोना से मृत्यु होने की दशा में उन कर्मियों के परिजनों को एक करोड़ रूपये की अनुकम्पा राशि तथा नियमों में शिथिलता देते हुये मृतक आश्रित पद पर शिक्षक पद पर नियुक्ति करने एवं परिवार को पुरानी पेंशन दिये जाने आदि की मांग शामिल है.
close in 10 seconds