प्राथमिक शिक्षक संघ की मांग- कोविड के चलते मृत शिक्षकों, शिक्षा मित्रों के परिजनों को मिले एक करोड़ की आर्थिक सहायता

ज्ञापन में बस्ती जनपद के 20 अध्यापकों, शिक्षा मित्रों की सूची संलग्न किया गया है. दूसरे ज्ञापन में 6900 भर्ती के अर्न्तगत नियुक्त शिक्षकों को आन लाइन सत्यापन या नोटरी शपथ पत्र के आधार पर वेतन भुगतान कराये जाने, विभागीय कमियों के कारण पैन कार्ड मिस मैच मामलों में वेतन न रोका जाय.
3 सूत्रीय ज्ञापन में कोरोना संक्रमण के बाद जिन मृत शिक्षकों की सूची दी गई है उनमें सहायक अध्यापक नरसिंह यादव, शिक्षा मित्र राम प्रकाश, अशोक कुमार मिश्रा, शिक्षिका प्रतिभा मौर्य, प्रधानाध्यापक मो. खालिद, श्रीमती मालती सिंह, प्रधानाध्यापक राघवेन्द्र शरण पाण्डेय, राजेन्द्र प्रसाद, शिक्षा मित्र सुनीता वर्मा, अनुचर जितेन्द्र कुमार, सहायक अध्यापिका भागवन्ती देवी, अनुदेशक रोहित खान, सहायक अध्यापिका निर्मला यादव, शिक्षा मित्र सीता देवी, सहायक अध्यापक श्रीकृष्ण श्रीवास्तव, चन्द्रिका प्रसाद, वृजेश राव, प्रधानाध्यापक सन्तोष शुक्ल, सहायक अध्यापक अवधेश सिंह, जयगुरूदेव आदि के नाम, कार्यस्थल शामिल हैं.
मांग किया गया है कि मृत शिक्षक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के परिजनों को एक करोड़ रूपये की अनुकम्पा राशि तथा नियमों में शिथिलता देते हुये मृतक आश्रित पद पर शिक्षक पद पर नियुक्ति करने एवं परिवार को पुरानी पेंशन लाभ दिया जाय. ज्ञापन सौंपने वालों में राघवेन्द्र सिंह, अभय सिंह यादव, शैल शुक्ल, चन्द्रभान चौरसिया, अनिल कुमार आदि शामिल रहे.
ताजा खबरें
About The Author
