बस्ती में शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल मिला बीएसए से, प्रोन्नत वेतनमान और लंबित एसीपी का मुद्दा उठाया

सौंपे पत्र में सहायता प्राप्त जूनियर विद्यालय में कार्यरत एवं सेवानिवृत्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की समस्याओं जिसमें कार्यरत, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक को प्रोन्नत वेतनमान दिये जाने, लिपिक, अनुचरों का कई महीनों से ए.सी.पी. का लाभ न मिलने का ध्यानाकर्षण करते हुये मांग किया गया है कि इसका प्रभावी और त्वरित निस्तारण कराया जाय।
पत्र देने के बाद संघ अध्यक्ष ओंकार सिंह ने बताया कि बीएसए ने समस्याओं को ध्यान से समझा और उसके निस्तारण कराये जाने का आश्वासन दिया है। बताया कि शिक्षकों का प्रोन्नत वेतनमान लागू न होने और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों लिपिक, अनुचरों का कई महीनों से ए.सी.पी. का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इससे उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।
प्रतिनिधिमण्डल में प्रदेश संयुक्तमंत्री वागीश पाण्डेय, जिला महामंत्री गोपीनाथ मिश्र, कोषाध्यक्ष धर्मराज चौधरी, लेखा परीक्षक विजय कुमार सिंह के साथ, भानु प्रताप शुक्ल, डॉ. राजेन्द्र सिंह आदि शामिल रहे।
ताजा खबरें
About The Author
