अतुल पाण्डेय प्रकरण में डीएम से मिला कर्मचारी नेताओं का प्रतिनिधि मण्डल

अतुल पाण्डेय प्रकरण में डीएम से मिला कर्मचारी नेताओं का प्रतिनिधि मण्डल
Atul Kumar Pandey

बस्ती.विभिन्न कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधि मण्डल ने बुधवार को  उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत राज सफाई कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष अतुल कुमार पाण्डेय के प्रकरण में जिलाधिकारी से मिलकर जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा किये जा रहे उत्पीड़न की जानकारी दी. बताया कि डी.पी.आर.ओ. द्वारा जान बूझकर अतुल कुमार पाण्डेय का उत्पीड़न किया जा रहा है और एक माह बीत जाने के बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं किया गया.

जिलाधिकारी ने प्रतिनिधि मण्डल को आश्वासन दिया कि समूचे मामले की जांच कराकर शीघ्र समुचित कार्रवाई की जायेगी. अतुल कुमार पाण्डेय ने बताया कि एक वर्ष के भीतर डीपीआरओ ने प्रतिकूल प्रविष्टि, 15 दिन का वेतन बाधित करने, स्थाई वेतन वृद्धि रोकने का आदेश देकर लगातार उत्पीड़न किया है और कार्यालय में बुलाकर गाली देते हुये बरबाद कर देने की धमकी दिया.  

प्रतिनिधि मण्डल में प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल, राज्य कर्मचारी महासंघ जिलाध्यक्ष सुनील कुमार पाण्डेय, मंत्री शिवशंकर कुमार, सोमईराम आजाद शामिल रहे.

यह भी पढ़ें: गोरखपुर को मिली 20 इलेक्ट्रिक + 20 नई AC डीजल बसें, अब लखनऊ, वाराणसी और प्रयागराज रूट्स पर बेहतर सेवा

 

यह भी पढ़ें: Basti: टेट प्रकरण को लेकर शिक्षकों ने सांसद राम प्रसाद चौधरी को सौंपा ज्ञापन

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti