Basti News: दबंगो ने उजाड दिया किराने की दूकानःडीएम ने दिया जांच का निर्देश

Basti News: दबंगो ने उजाड दिया किराने की दूकानःडीएम ने दिया जांच का निर्देश
Basti

बस्ती अपनी ही भूमिधरी जमीन पर किराना की दूकान चला रहे बस्ती सदर तहसील क्षेत्र के कलवारी थाना क्षेत्र के मालपुर निवासी संजय कुमार ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाया है. संजय कुमार के प्रार्थना पत्र पर जिलाधिकारी ने एसडीएम सदर को प्रकरण की जांच कराकर निस्तारित करने का निर्देश दिया है.

डीएम को दिये प्रार्थना पत्र में संजय कुमार ने कहा है कि गांव के निकट स्थित पुश्तैनी जमीन पर वे किराना की दूकान पिछले 20 वर्षों से चला रहे हैं. सुजावलपुर निवासी दीपक कुमार ने अपनी पत्नी के नाम से गाटा संख्या 163 क में ही छोहारा देवी आदि ने बैनामा कराया और जबरिया संजय कुमार की जमीन पर दावेदारी करने लगे और उनके किराना की दूकान को जबरिया हटवा दिया. संजय कुमार ने मांग किया है कि जमीन की निष्पक्ष पैमाइश कराकर उन्हें उनकी जमीन पर किराने की दूकान चलाने दिया जाय. 

On