कोरोना संक्रमित डॉ. अजय की जान खतरे में, मुख्यमंत्री से सहायता की मांग
मेन स्ट्रीम आयुष डॉक्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ. वी.के. वर्मा ने सौंपा ज्ञापन
सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मरवटिया बाबू के अन्तर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चिलवनिया में तैनात संविदा आयुष चिकित्सक डॉ. अजय कुमार श्रीवास्तव डियूटी के दौरान कोरोना संक्रमित हो गये. उनका उपचार पहले जिला अस्पताल बस्ती में किया गया किन्तु स्थिति बिगड़ने पर उन्हें बस्ती के श्री कृष्णा मिशन हास्पिटल में भेजा गया. यहां भी सुधार न होने पर उन्हे अपोलो हास्पिटल लखनऊ में भर्ती कराया गया है जहां वे जिन्दगी मौत से जूझ रहे हैं. उनके परिवार की आर्थिक स्थिति दयनीय है और इलाज के लिये भी पैसा नहीं है. एसोसिएशन ने मांग किया है कि डॉ. अजय कुमार श्रीवास्तव के ईलाज हेतु तत्काल प्रभाव से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराया जाय जिससे उनके जीवन की रक्षा हो सके.
ताजा खबरें
About The Author
भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है