कोरोना संक्रमित डॉ. अजय की जान खतरे में, मुख्यमंत्री से सहायता की मांग

मेन स्ट्रीम आयुष डॉक्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ. वी.के. वर्मा ने सौंपा ज्ञापन

कोरोना संक्रमित डॉ. अजय की जान खतरे में, मुख्यमंत्री से सहायता की मांग
vk verma

बस्ती. जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मरवटिया बाबू के अन्तर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चिलवनिया में तैनात संविदा आयुष चिकित्सक मेन स्ट्रीमिंग डियूटी के दौरान कोरोना पीड़ित डॉ. अजय कुमार श्रीवास्तव की स्थिति गंभीर है. पिछले 10 दिनों से उनका इलाज अपोलो हास्पिटल लखनऊ में चल रहा है और वे वेंटीलेटर पर हैै. परिवार की आर्थिक स्थिति दयनीय है. सोमवार को  मेन स्ट्रीम आयुष डॉक्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन जिलाध्यक्ष डॉ. वी.के. वर्मा ने जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन देकर डॉक्टर के प्राण रक्षा की गुहार लगाते हुये आर्थिक सहायता दिये जाने की मांग किया.

सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मरवटिया बाबू के अन्तर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चिलवनिया में तैनात संविदा आयुष चिकित्सक  डॉ. अजय कुमार श्रीवास्तव डियूटी के दौरान कोरोना संक्रमित हो गये. उनका उपचार पहले जिला अस्पताल बस्ती में किया गया किन्तु स्थिति बिगड़ने पर उन्हें बस्ती के श्री कृष्णा मिशन हास्पिटल में भेजा गया. यहां भी सुधार न होने पर उन्हे अपोलो हास्पिटल लखनऊ में भर्ती कराया गया है जहां वे जिन्दगी मौत से जूझ रहे हैं. उनके परिवार की आर्थिक स्थिति दयनीय है और इलाज के लिये भी पैसा नहीं है. एसोसिएशन ने मांग किया है कि डॉ. अजय कुमार श्रीवास्तव के ईलाज हेतु तत्काल प्रभाव से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराया जाय जिससे उनके जीवन की रक्षा हो सके.

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti