कांग्रेस नेताओं ने जर्जर सड़क पर रोपा धान

गड्ढा मुक्त सड़कों का दावा विफल- बृजेश कुमार आर्य

कांग्रेस नेताओं ने जर्जर सड़क पर रोपा धान
congress news basti

बस्ती . उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार आर्य ने क्षेत्रीय नागरिकों, कार्यकर्ताओं के साथ गुरूवार को बहादुरपुर विकास खण्ड के मन्नहरपुर से पाऊं मार्ग पर मन्नहरपुर में धान रोपकर प्रदर्शन किया. कहा कि प्रदेश की योगी सरकार ने गड्ढा मुक्त सड़कों का दावा किया था किन्तु अधिकांश ग्रामीण क्षेत्र की सड़के गड्ढे में हो गई है. बरसात के दिनों में तो इन पर चलना मुश्किल है और आये दिन हादसे होते रहते हैं.

गड्ढा मुक्त सड़कांे के सरकार के दावों को विफल बताते हुये कांग्रेस नेता बृजेश कुमार आर्य ने कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में सम्पर्क मार्गों की स्थिति दयनीय है, स्थान-स्थान पर सड़कांे के गड्ढो में पानी भरा है, बाढ ग्रस्त क्षेत्रों की स्थिति तो और भी दयनीय है. मांग किया कि सड़कों का तत्काल प्रभाव से मरम्मत कराया जाय.

जर्जर सड़क पर धान रोपने वालों में मुख्य रूप से  अमर बहादुर शुक्ला ‘तप्पे बाबा’ , राम चन्द्र चौहान, रमेश चौधरी, पप्पू चौधरी, राम सजन चौधरी, अंकित कुमार, अभय भारती एवं अन्य कांग्रेस पदाधिकारी एवं क्षेत्रीय नागरिक शामिल रहे.

यह भी पढ़ें: Basti: टेट प्रकरण को लेकर शिक्षकों ने सांसद राम प्रसाद चौधरी को सौंपा ज्ञापन

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti