बस्ती में CM Yogi Adityanath, कुछ घंटों के लिए शहर के ये रास्ते रहेंगे बंद, जानें क्या है ट्रैफिक पुलिस का प्लान
Leading Hindi News Website
On

CM Yogi Adityanath In Basti: उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में सांसद खेल महाकुंभ का उद्घाटन करने आ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम के बीच बस्ती जिले की ट्रैफिक व्यवस्था में कुछ परिवर्तन किए गए हैं. महकमे द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार रूट डायवर्जन किया गया है. साथ ही बस्ती में कुल 13 स्थलों को पार्किंग जोन बनाए गए हैं. जहां 335 भारी वाहन और 345 हल्के वाहनों की पार्किंग भी की जा सकेगी.
शहर से सटे कप्तानगंज, फुटहिया की ओर से बस्ती शहर में आने वाले वाहनों को बड़ेवन व फव्वारा तिराहा होते हुए शहर में आ सकेंगे. इसके अलावा लालगंज, महसों की ओर से आने वाले वाहनों को सोनूपार चौराहे से जिला अस्पताल की ओर भेजा जाएगा.
इसके साथ ही पटेल चौक की तरफ से शहर में आने वाली गाड़ियों को पचपेड़िया और रोडवेज होते हुए मालवीय रोड की तरफ मोड़ा गया है. शास्त्री चौक का पूरा क्षेत्र नो व्हीकल जोन है. वहीं स्टेडियम की ओर केवल वीआईपी गाड़ियां ही जा सकती हैं.
Basti Tarffic News: इन जगहों पर बनाई गई पार्किंग
- शिवहर्ष पीजी कॉलेज परिसर में बनी पार्किंग में दुबौलिया, कुदरहा, बहादुरपुर, सदर और बनकटी ब्लॉक के भारी वाहन पोर्क होंगे. इनकी क्षमता 100 वाहन की होगी.
- जिला मजिस्ट्रेट परिसर में वीआईपी पार्किंग होगी. यहां अतिथियों के चार पहिया वाहन खड़ें होंगे. क्षमता 35 वाहन की होगी. अपरिहार्य स्थिति में आवश्कता पड़ने पर ही अतिविशिष्ट अतिथियों के वाहन यहां पार्क होंगे.
- कोषागार पेंशनर परिसर शास्त्री चौक में पार्किंग अतिविशिष्ट अतिथियों के चार पहिया वाहन खड़ें होंगे. क्षमता 25 वाहन की होगी.
- नलकूप सिंचाई विभाग कार्यालय/ आवासीय परिसर पार्किंग (प्रेस क्लब) में अति विशिष्ट अतिथियों/ अधिकारियों के चार पहिया वाहन खड़ें होंगे. क्षमता 75 वाहन की होगी.
- अटल बिहारी बाजपेयी प्रेक्षागृह पर पार्किंग पर अमहट की तरफ से आने वाले चार पहिया वाहन पार्क होंगे. अधिकतम क्षमता 50 वाहनों की होगी.
- पुलिस अधीक्षक आवास के सामने और अमहट घाट पार्क में बनी पार्किंग में कप्तानगंज ब्लॉक के भारी वाहन पार्क होंगे. इनकी क्षमता 20-20 वाहन की होगी.
- जय शक्ति आश्रम में बने पार्किंग में दुबौलिया, कुदरहा, बहादुरपुर, सदर और बनकटी ब्लॉक के चार पहिया वाहन पार्क होंगे. इनकी क्षफता 80 वाहन की होगी.
- सक्सेरिया/ एपीएन पीजी कॉलेज में बनी पार्किंग में रामनगर, रुधौली, सल्टौआ और सांऊघाट ब्लॉक के भारी वाहन पार्क होंगे. इसकी क्षमता 120 वाहन की होगी.
- गंगा प्रसाद विद्यालय मालवीय रोड में बने पार्किंग में रामनगर, रुपौली, सल्टौआ 0 और सांऊघाट ब्लॉक के चार पहिया वाहन पार्क होंगे. इसकी क्षमता 80 वाहन की होगी.
- आईटीआई स्कूल पर बनी पार्किंग में परसरामपुर ब्लॉक के भारी वाहन पार्क होंगे. इनकी क्षमता 40 वाहन होंगे.
- एनएच कम्पाउंड बस्ती पर बनी पार्किंग में विक्रमजोत ब्लॉक से आने वाले भारी वाहन पार्क होंगे. इनकी क्षमता 20 की होगी.
- गिल्लम चौधरी के हाते में बने पार्किंग में हरैया ब्लॉक से आने वाले भारी वाहन पार्क होंगे. इनकी क्षमता 15 होगी.
On