बस्ती में शिक्षा पर मंथन, परिषदीय स्कूलों में भाषा और गणित पर होगा फोकस

बस्ती में शिक्षा पर मंथन, परिषदीय स्कूलों में भाषा और गणित पर होगा फोकस
basti breaking news basti news

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के सभागार में शनिवार को समग्र शिक्षा के अंतर्गत कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक डायट प्राचार्य संजय कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए डायट प्राचार्य ने कहा कि परिषदीय स्कूलों में भाषा और गणित पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है क्योंकि ये दोनों ही बच्चों के सीखने की नींव हैं और भविष्य के लिए आवश्यक महत्वपूर्ण कौशल प्रदान करते हैं। गणितीय समझ और भाषाई कौशल मिलकर बच्चों के संज्ञानात्मक विकास को बढ़ाते हैं, सोचने, तर्क करने और समस्याओं को हल करने की क्षमता विकसित करते हैं। डायट प्राचार्य ने सभी बीईओ, एसआरजी, एआरपी को एक माह का लक्ष्य देते हुए कहा कि आप सभी योजना बनाकर अपने ब्लॉकों में शत प्रतिशत बच्चों आकलन करते हुए विस्तृत रिपोर्ट अगली बैठक में प्रस्तुत करें। बीएसए अनूप कुमार तिवारी ने कहा कि सभी विद्यालयों में सुपर विजन और निरीक्षण पंजिका अवश्य रखें। हर शिक्षक और शिक्षामित्र की मोबाइल में निपुण लक्ष्य ऐप इंस्टाल हो और नियमित आकलन हो। बैठक के नोडल प्रवक्ता अलीउद्दीन और इमरान ने गणित ओलंपियाड, निपुण ब्लॉक आदि विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी साझा की गई। उन्होंने अगस्त माह में डायट मेंटर, एसआरजी और एआरपी द्वारा किए गए कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। सपोर्टिव सुपरविजन, स्पॉट असेसमेंट, शिक्षकों के साथ संवाद, समय सारिणी तथा पाठ्यक्रम, संदर्शिका, शिक्षक डायरी, प्रिंटरिच सामग्री, एक पेड़ मां के नाम, मासिक शिक्षक संकुल बैठक, आगामी माह की अकादमिक योजना आदि विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।एसआरजी आशीष श्रीवास्तव और अंगद पाण्डेय ने एआरपी के कार्यों में आ रही कठिनाइयों का निराकरण किया साथ ही पठन-पाठन के माहौल को बेहतर बनाने और विद्यालयों को तय समय में निपुण बनाने के तरीके साझा किए। विभिन्न ब्लॉकों के बीईओ और एआरपी ने सितंबर माह की कार्ययोजना के साथ ही विद्यालयों में पठन-पाठन के बेहतर माहौल बनाने के तरीके साझा किए।

 इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी विजय आनंद, ममता सिंह, विनोद त्रिपाठी, प्रभात श्रीवास्तव, सीपी गौड़, अरुण यादव, अशोक कुमार, ओंकारनाथ वर्मा, डीसी स्वप्निल कुमार श्रीवास्तव, एआरपी संतोष कुमार शुक्ल, काशीराम वर्मा, रवीश कुमार मिश्र, राजीव कुमार, प्रदीप गुप्ता, हरिकृष्ण उपाध्याय, बब्बन पाण्डेय, सन्तोष त्रिपाठी, आनन्द पाण्डेय, राहुल सिंह, ओम प्रकाश, रुक्मिणी मिश्रा, अंकित सिंह, शालू सिंह, गिरिजेश, गरिमा त्रिपाठी, ओंकार नाथ, अखण्ड सिंह, मनीष, जीतेन्द्र चौधरी, ज्ञानचंद्र तिवारी, अनुराग श्रीवास्तव, शिवनंदन मिश्र, गिरिजा बख्श सिंह, आशीष दूबे, बालमुकुंद, उमाशंकर पाण्डेय, अभिनव मिश्र, शिव बहादुर, रविशंकर मिश्र, अभिषेक, अनिल यादव, करुणेश पाण्डेय, अमित, विजय कुमार आदि उपस्थित रहे।

 
 
On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti