CBSE 10th Result 2020: कक्षा 10 के शानदार परीक्षा परिणाम पर मुस्कुराये सीबीएसई के छात्र

CBSE 10th Result 2020: संवाददाता-बस्ती (भाब). सीबीएसई 10 वीं कक्षा परीक्षाफल घोषित होते ही लम्बे समय से प्रतीक्षा कर रहे छात्रों के चेहरों पर मुस्कान तैयार गई. केन्द्रीय विद्यालय, जी.वी.एम., द सीएमएस, अपराइज, सेन्ट्रल एकेडमी, इण्डियन पब्लिक स्कूल, डान वास्को, सेन्टजेवियर्स, लिटिल फ्लावर, सरस्वती विद्या मंदिर, आर.सीसी. पब्लिक स्कूल, उर्मिला ऐजुकेशनल एकेडमी, सरला इण्टर नेशनल एकेडमी, श्रीराम पब्लिक स्कूल, आदि स्कूलों के छात्रों ने अंकों की सफलता का कीर्तिमान बनाया.
जीवीएम स्कूल के अभिषेक यादव 95.2 प्रतिशत, अभिश्रेष्ठा 93 शीशहीर श्रीवास्तव 93.6, रूखसार अहमद 91.4ः अर्तिका श्रीवास्तव, 91 प्रतिशत, मो.समीर खान 90.8ः सौम्या सिह 90.4ः शिवम मिश्रा, 90.2ः नीलीमा विश्वकर्मा 90ः कृष्णा कसौधन 89.6ः राम गोपाल प्रजापति 89.4ः शिवम त्रिपाठी 88.4 अंक हासिल किये. प्रबंधक सन्तोष कुमार सिंह, प्रधानाचार्य विजय लक्ष्मी सिंह ने छात्रों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त किया.
डान वास्को के छात्र दीपक यादव 98.2, आदर्श त्रिपाठी 94.6, सौरभ शुक्ला 93.4, जयकरन शुक्ला 92.8, आयुष वर्मा 91.2, शशंाक 91, ध्रुव माहेश्वरी 89.16, सूरज गुप्ता 88.6, आलोक पाण्डेय 88.4, अमिश मद्धेशिया ने 88 फीसद अंक प्राप्त किया.
इण्डियन पब्लिक स्कूल के छात्रों ने शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम लाकर अपना लोहा मनवाया. नातिक परवेज 94.6, निशांत त्रिपाठी 94.4, शिवम चैधरी 93.6, आदित्य कुमार गुप्ता 91.6, निकिता श्रीवास्तवा ने 904 फीसद अंक प्राप्त किया.
श्रीराम पब्लिक स्कूल के 17 छात्रों ने 90 फीसद से ज्यादा अंक प्राप्त किए. सुरूचि विश्वास 97.4, आकाश वर्मा 96.8, आदित्य गुप्ता 94.8, विशाल पाण्डेय 94.4, अभिषेक सिंह 93.8, अभिस्वांत 93.8, शिवांशु चैधरी 93.6, अध्ययन चैधरी 93.4, दिव्यांशु सिंह 93.2, अमन चैधरी 93, सताक्षी सिंह 93, क्षितिज श्रीवास्तव 92.6, संस्कृति श्रीवास्तव 92.6, आंचल शर्मा 92.6, अखिल कुमार 92.6, अमित चैधरी 92.6, हर्ष पाण्डेय ने 92.6 फीसद अंक लाकर विद्यालय का मान बढाया.
सीडीए एकेडमी के छात्रों का प्रदर्शन शत प्रतिशत रहा. मधु गुप्ता 94.6, अतुल अग्रहरि 91.8, आकृति 91.2, दुर्गा प्रसाद 91.8 फीसद अंक प्राप्त किया.
आरसीसी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने परीक्षा में बेहतर परिणाम दिखाया. रिनित पाण्डेय 97, मीमांशा 95.6, रिषभ श्रीवास्तव 94.8, करन शुक्ला 94, स्वराज यादव 94, कविता 93,2, स्वास्तिक 92.2, सौरभ यादव 92.6, सुधा चैधरी 90.4, अक्शा फातिमा ने 92.8 फीसद अंक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढाया.
दी सिटी मांटेसरी स्कूल के CBSE 10th Result 2020 आने के बाद रिजल्ट से उत्साहित बच्चों की खुशी का ठिकाना ना रहा प्रबंधक अनूप खरे ने कहा कि जिस प्रकार से विद्यालय के इंटर के बच्चों ने कीर्तिमान बनाया उसी प्रकार हाई स्कूल में भी 25 से ज्यादा संख्या में बच्चों को हाई स्कूल सीबीएसई में 90ः से अधिक अंक प्राप्त हुए.
प्रधानाचार्य नूपुर त्रिपाठी ने कहा कि यह बच्चों के मेहनत और शिक्षकों के परिश्रम का फल है और विद्यालय प्रबंधन जल्दी ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए, शिक्षकों का सम्मान भी करेगा.
CBSE 10th Result 2020: स्कूल के बच्चों में साक्षी मिश्रा ने 96.4: पाकर विद्यालय टॉप किया.
विद्यालय के 10वीं में 154 बच्चों में 25 बच्चों ने 400 से अधिक अंक प्राप्त कर कीर्तिमान स्थापित किया गया. विद्यालय प्रबंधन द्वारा सभी बच्चों का गाउन पहना कर एवं फूल मालाओं से स्वागत किया गया. द्वितीय स्थान पर अतीक अहमद एवं श्वेता पांडे ने 95.6: एवं तीसरे स्थान पर श्रेया चैधरी नें 94.6: प्राप्त किए. प्रखर पांडे 94.2:, शिवम सिंह 92.8:, आयुषी गुप्ता 92.8:, दुर्गेश कसौधान 92.2:, लकी वर्मा 91.8:, अदिति शुक्ला 94.4:, फरहीन 91.2:, सोनम चैधरी 90.8ः, गौरव सोनी 90ः राशि पांडे 90ः,माता प्रसाद 89.8ः,मोहमद साजिद 88ः,निशांत यादव 87.4ः,साहिल शेख85ः,सौरभ सिंह 84ः,निमिशा पटेल82.8:के साथ सभी छात्र छात्राओं ने अपनी सफलता का जश्न मनाया.
इस अवसर पर प्रबंधक अनूप खरे, प्रधानाचार्या नूपुर त्रिपाठी, कोआर्डिनेटर संध्या त्रिपाठी तथा शिक्षकों में श्रीराम यादव, विमला सिंह, सूरज श्रीवास्तव, अंशुमान श्रीवास्तव, आदि शिक्षक , शिक्षिकाओं ने बच्चों को सम्मानित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.
अपराईज ट्यूटोरियल्स कोचिंग के छात्रों ने सीबीएसई की घोषित 10वीं के परीक्षा परिणामों में एक बार फिर अपना परचम लहराया. निदेशक ई०अरुण कुमार एवं ई०ऋषभ राज ने बताया कि सफल छात्रों में उत्कर्ष त्रिपाठी पुत्र प्रमोद कुमार त्रिपाठी 95 प्रतिशत, हर्ष पांडेय पुत्र अरविंद कुमार पाण्डेय 92.4 प्रतिशत, अनन्या मिश्रा पुत्री डी एन मिश्रा 91.6 प्रतिशत , अंकुर वर्मा पुत्र इंद्र प्रकाश वर्मा 87 अस्मिता श्रीवास्तव पुत्री अशोक कुमार श्रीवास्तव 87ः, निशांत यादव पुत्र राजेश कुमार यादव 85ः, शिवेंद्र द्विवेदी 85 आदित्य राज शर्मा पुत्र उमेश शर्मा 83 प्रतिशत अंक हासिल किये.
छात्रों की सफलता पर शिक्षक विवेक वर्मा , हरेन्द्र कुमार , कुंदन कुमार , महेश चंद्र , अखंड प्रताप , सतीराम , देवेंद्र कुमार सिन्हा , राम उजागिर विश्वकर्मा , मुकेश कुमार दास ,धीरेंद्र कुमार , स्वाति श्रीवास्तव ,सोनम कुमारी , प्रियंका शुक्ला , सोनम पांडेय , श्याम बाबू , मिथिलेश कुमार , राजेश कुमार , विपिन चैहान , अजय , रामपाल ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुये कहा कि छात्रों के परिश्रम और शिक्षकों के मार्गदर्शन से यह सफलता मिली. सरस्वती विद्या मंदिर रामबाग के रामेन्द्र पाण्डेय ने 85.2 प्रतिशत अंक अर्जित किया.