विष्णुदत्त ओझा की स्मृति में रक्तदान और संगोष्ठी का आयोजन

बस्ती. भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष, मंडलीय गौरक्षा समिति बस्ती के संस्थापक एवं योगी आदित्यनाथ के अनन्य सहयोगी रहे स्व. विष्णुदत्त ओझा की दसवीं पुण्यतिथि 25 जुलाई को विविध कार्यक्रमों के साथ मनाई जायेगी. सर्वप्रथम महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कालेज के रक्तकोष परिसर में दिन के 11.00 बजे से रक्तदान का कार्यक्रम होगा जिसमे समिति के कार्यकर्ता व स्व. ओझा के समर्थक रक्तदान कर उन्हे सच्ची श्रद्धांजलि देंगे.
इसके बाद ‘युवाओं में राष्ट्रीय चरित्र के निर्माण की आवश्यकता’ विषय पर एक गोष्ठी का भी आयोजन किया है जिसमे वक्ता अपने विचार साझा करेंगे. यह जानकारी देते हुये विष्णुदत्त ओझा रक्तदान एवं जनसेवा समिति के संयोजक एवं समाजसेवी नन्दीश्वरदत्त ओझा ने कहा स्व. ओझा ने अपने जीते जी समाज और देश को बहुत कुछ दिया है, उनका योगदान भुलाया नही जा सकता.नन्दीश्वरदत्त ओझा ने कार्यक्रमों को सार्थक बनाने की सहयोगियों से अपील किया है.
Read Below Advertisement
-(1).png)