Block Pramukh Chunav Basti: सपा नेता कक्कू शुक्ला की गाड़ी किसने तोड़ी?

सपा जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव ने कलवारी थाने पर दिया धरना

Block Pramukh Chunav Basti: सपा नेता कक्कू शुक्ला की गाड़ी किसने तोड़ी?
block pramukh chunav basti

बस्ती. उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में आगामी 10 जुलाई को होने वाले क्षेत्र पंचायत ब्लॉक प्रमुखों (Block Pramukh Chunav Basti) के चुनाव को लेकर राजनीतिक गहमागहमी तेज हो गई है. मंगलवार को समाजवादी प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष श्याम नारायण शुक्ला उर्फ कक्कू शुक्ला के वाहन पर कलवारी एहतमाली के निकट हाइवे पर कथित तौर पर भाजपा की झण्डा लगी गाड़ियों में बैठे लोगों द्वारा पुलिस की मौजूदगी में तोड़फोड़ किये जाने, जान लेवा हमले का मामला सामने आया.

कक्कू शुक्ला सपा  जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव के पुश्तैनी घर कलवारी एहतमाली में उनसे मिलकर वापस जा रहे थे. सूचना मिलते ही समाजवादियों में आक्रोश की स्थिति बन गई और दोषियों पर कार्रवाई एवं न्याय की मांग को लेकर सपा जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं के साथ कलवारी थाने में धरने पर बैठ गये.

किसने तोड़ी गाड़ी?
सपा जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव ने पुलिस अधीक्षक सहित अन्य सम्बंधित उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर कहा है कि कलवारी थाने के दारोगा अपने बोलोरो गाडी जिसमें दो सिपाही बैठे थे उनके साथ 10 लग्जरी गाडिया थी. दारोगा ने समाजवादी प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष श्याम नारायण शुक्ला उर्फ कक्कू शुक्ला की गाडी को रूकवा लिया कहा बाहर उतरिये, जब उन्होने बात करना चाहा तो पुलिस के संरक्षण में कुछ गुण्डो ने अवैध असलहा लेकर उन पर जान लेवा हमला बोल दिया और गाडी को तोड़ने के साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुये अवैध असलहा लहराते हुये दारोगा के संरक्षण में वहां से चले गये.

यह भी पढ़ें: यूपी सरकार का नया आदेश: अब हमलावर कुत्तों को होगी आजीवन जेल!

block pramukh chunav basti bahadurpur news

यह भी पढ़ें: पूर्वांचल में अगले हफ्ते भारी बारिश की संभावना – जानें पूरी डिटेल

टेलीग्राम पर भारतीय बस्ती को करें सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
व्हाट्सऐप पर भारतीय बस्ती को करें  सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
ट्विटर पर भारतीय बस्ती को करें फॉलो - यहां करें क्लिक

यह भी पढ़ें: Basti: सपा कार्यालय पर विधि विधान से पूजे गये सृजन के देवता भगवान विश्वकर्मा

फेसबुक पर भारतीय बस्ती को करें लाइक - यहां करें क्लिक

सपा जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि जान बूझकर सपा नेताओं, कार्यकर्ताओं का पुलिसिया संरक्षण में उत्पीड़न किया जा रहा है. पार्टी इसे बरदाश्त नहीं करेगी. कहा कि ब्लाक प्रमुखों का चुनाव निष्पक्ष रूप से कराया जाय

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti