हर्रैया विधायक अजय सिंह से किनारा कस रही भाजपा? क्यों लग रहे यह कयास

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी की जनआशीर्वाद यात्रा में दरकिनार किए गए हर्रैया विधायक अजय सिंह? यहां जानें क्या है पूरा मामला

हर्रैया विधायक अजय सिंह से किनारा कस रही भाजपा? क्यों लग रहे यह कयास
ajay singh basti income tax raid bharat samachar

बस्ती. उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी (Pankaj Chaudhary Basti) के जन आशीर्वाद यात्रा (BJP Jan Ashriwad Yatra) के लिए भाजपा पूरी तैयारी में लगी हुई है. जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल ने लंबी चौड़ी सूची तैयार कर पूरे कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार की है. इस बीच खबर है कि जिला संगठन से हर्रैया से विधायक अजय सिंह से किनार कर लिया है. यह दावा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि जो सूची जिला भाजपा कार्यालय से जारी हुई है उसमें एक ओर जहां अन्य चार विधायकों बस्ती सदर से दयाराम चौधरी, रुधौली से संजय प्रताप जयसवाल, महादेवा से रवि सोनकर और कप्तानगंज से सीए सीपी शुक्ल के नाम लिखे हुए हैं, वहीं हर्रैया विधायक का कहीं कोई जिक्र नहीं हुआ है. 

भाजपा की बस्ती इकाई की ओर से जारी की गई सूची में कप्तानगंज चौराहा पर विधायक सीए सीपी शुक्ल, करमा देवी पर बस्ती सदर के विधायक दयाराम चौधरी,  फुटहिया पुल के नीचे महादेवा से विधायक रवि सोनकर और भानपुर में रुधौली से विधायक संजय प्रताप जयसवाल को स्वागत की जिम्मेदारी दी गई है. लेकिन हर्रैया विधायक का नाम कहीं नहीं लिखा गया है.

अजय सिंह के बारे में क्यों है ऐसा दावा?

यह भी पढ़ें: यूपी के ग्रामीणों में दहशत: रात के समय राप्ती नदी किनारे उड़ रहे ड्रोन, पुलिस ने बताया सर्वे का काम

 हर्रैया विधायक को किनारे लगाने के दावों को सही मानने वालों का कहना है कि आजयकर विबाग की छापेमारी के बाद से ही पार्टी ने उनका साथ छोड़ दिया. सूत्रों ने इस ओर भी इशारा किया कि जिस दिन विधायक के घर छापा पड़ा, उस दिन बीजेपी के बस्ती इकाई की एक अहम बैठक हो रही थी लेकिन किसी ने मामले का जिक्र तक नहीं किया.गौरतलब है कि बीते महीने विधायक के यहां आयकर विभाग का छापा पड़ा था. हालांकि विधायक ने इस संदर्भ में दावा किया था कि वह पाक साफ हैं और जांच एजेंसी को उनके यहां से कुछ नहीं मिला. 

टेलीग्राम पर भारतीय बस्ती को करें सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
व्हाट्सऐप पर भारतीय बस्ती को करें  सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
ट्विटर पर भारतीय बस्ती को करें फॉलो - यहां करें क्लिक
फेसबुक पर भारतीय बस्ती को करें लाइक - यहां करें क्लिक

इस मामले पर क्या कहते हैं पार्टी के सूत्र?
उधर इस पूरे मामले से परिचित जानकार ने कहा कि वित्त राज्य मंत्री का सबसे पहले स्वागत घघौवा पुल पर होगा. वह क्षेत्र हर्रैया में आता है जहां से अजय सिंह विधायक हैं. ऐसे में वह वहां रहेंगे ही. संभव है कि विधायक का नाम गलती से छूट गया हो. सूत्र का दावा है कि यह खबरें निराधार हैं कि संगठन ने विधायक से किनारा कर लिया है. सूत्र ने कहा कि संगठन अपने हर नेता और कार्यकर्ता के साथ चट्टान के साथ खड़ा है. तथ्यों को तोड़मरोड़ कर पेश करने वालों की राजनीति नहीं चल पाएगी.

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti