बस्ती की दिन भर की बड़ी खबर, एक क्लिक में जाने शहर की प्रमुख खबर
Leading Hindi News Website
On
16 वर्षीय के साथ 3 साल तक शोषण
आज पूरे देश मंे बहू बेटियो की चीख आम बात हो चुकी है। दंरिदंगी जैसा घोर अपराध करके कानून को अपने हाथ ले लिया जा रहा है। आज बेटिया को झूठे प्यार का लालच देकर उनका शोषण किया जा रहा है। आखिर यह कबतक चलेगा इसका कोई विकल्प नही आ आज यह दर्दनाक हादसा कलवारी पुलिस ने शादी का झांसा देकर किशोरी से तीन वर्ष तक दुष्कर्म करने का केस दर्ज किया है। थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने बताया कि उनकी 16 वर्षीय बेटी को दिलीप चौधरी और उनके पिता जनक ने शादी का झांसा देते रहे। इसके चलते दिलीप चौधरी तीन वर्ष तक दुष्कर्म करता रहा। पुलिस ने दोनों के खिलाफ दुष्कर्म, दलित उत्पीड़न अधिनियम व पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने दिलीप चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है।
चिल्लाती रही गर्भवती महिला
close in 10 seconds