बस्ती की दिन भर की बड़ी खबर, एक क्लिक में जाने शहर की प्रमुख खबर

बस्ती की दिन भर की बड़ी खबर, एक क्लिक में जाने शहर की प्रमुख खबर
basti news (1)
16 वर्षीय के साथ 3 साल तक शोषण 

आज पूरे देश मंे बहू बेटियो की चीख आम बात हो चुकी है। दंरिदंगी जैसा घोर अपराध करके कानून को अपने हाथ ले लिया जा रहा है। आज बेटिया को झूठे प्यार का लालच देकर उनका शोषण किया जा रहा है। आखिर यह कबतक चलेगा इसका कोई विकल्प नही आ आज यह दर्दनाक हादसा कलवारी पुलिस ने शादी का झांसा देकर किशोरी से तीन वर्ष तक दुष्कर्म करने का केस दर्ज किया है। थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने बताया कि उनकी 16 वर्षीय बेटी को दिलीप चौधरी और उनके पिता जनक ने शादी का झांसा देते रहे। इसके चलते दिलीप चौधरी तीन वर्ष तक दुष्कर्म करता रहा। पुलिस ने दोनों के खिलाफ दुष्कर्म, दलित उत्पीड़न अधिनियम व पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने दिलीप चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है।

चिल्लाती रही गर्भवती महिला 

close in 10 seconds

इस पृथ्वी पर ईश्वर के बाद डाक्टर को भगवान की उपाधि दी गई है। लेकिन र्दुभाग्य की बात है अब डाक्टर भी हैवन बन चुका है। अपने आप को महान बनाने के चक्कर में मरीजो की जान जोखिम मंे डाल रहा है। ऐसे डाक्टरो से क्या ही उम्मीद की जाये। ये वही चिकित्सा है जिला महिला अस्पताल में तैनात एक स्त्रीरोग विशेषज्ञ पर एक बार फिर गंभीर आरोप लगे हैं। गर्भवती के पति ने इलाज के दौरान अभद्रता कर मरीज को भगाने का आरोप लगाया है। नौ दिसंबर को पत्नी को प्रसव पीड़ा शुरू हुई। पहले पत्नी को प्रसव के लिए सीएचसी कप्तानगंज ले गए। यहां से जिला महिला अस्पताल रेफर कर दिया। रोहित ने कहा कि महिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर ने उन्हें तीन घंटे इंतजार कराया। इसके बाद भी इलाज नहीं मिला। तीन बजे जब दूसरी डॉक्टर ड्यूटी पर आईं, तो उन्होंने दूसरे दिन आने को बोला। रोहित ने बताया कि अगले दिन जब पत्नी को लेकर महिला अस्पताल पहुंचे, तो चिकित्सक ने गाली-गलौज करते हुए भगा दिया। अनुनय-विनय के बाद भी डॉक्टर रहम नही खाया। निराश होकर पत्नी को मेडिकल कॉलेज ले गए जहां ऑपरेशन से प्रसव हुआ।

यह भी पढ़ें: बस्ती ज़िले की 5 बड़ी खबर, 65 घरों में बिजली गुल

मानसिक तनाव में आकर लगा लिया आग 

अतिकम्रण भी एक गंभीर विषय बन चुका है। रंेडी पट्टी के लोग अपने दुकान का सामन बाहर लगाकर अपने जीवन यापन का साधना करते है। अधिकारियो को जैसे ही सूचना मिली की नही उनपर पुलिस बल का प्रहार करते है और उचित कार्यवाही करने के निर्णय लेते है लेकिन ऐसा ही मामला अतिक्रमण हटाने पहुंची नायब तहसीलदार गौर व पैकोलिया पुलिस की संयुक्त टीम के सामने झोपड़ी में आग लगा देने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि भारतीय बस्ती समाचार वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। शुक्रवार को पैकोलिया थानाक्षेत्र के नगर पंचायत बभनान के वार्ड नंबर दो शिवाजीनगर में सरकारी रास्ते पर हुए अतिक्रमण की शिकायत पर राजस्व, नगर पंचायत और पुलिस की संयुक्त टीम टीनशेड रखे अतिक्रमण को हटाने पहुंची थी। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई चल रही थी कि अचानक सम्बंधित की झोपड़ी में आग लग गई। मौके पर मौजूद सफाई कर्मचारियों की टीम ने आग बुझाई। इसके बाद अतिक्रमण की कार्रवाई पूरी कर टीम लौट वापस आई थी। अतिक्रमण करने वाले व्यक्ति ने प्रशासन पर आग लगाने का आरोप मढ़ा है।

मारमीट कर किया अपराध, केस दर्ज 

अशब्द और मारमीट करके आज युवक ने कानून को अपने हाथ ले लिया है दराअसल खेत मंे सिंचाई की जरूरत थी। इसी बीच ठंडक का  असर पूरा देश महसूस कर रहा है। और पानी की सख्त जरूरत बढ़ती जा रही है। किसान यह डर सताये रहता है और फसल सही समय से और कटाई नही हुई तो सर का दर्द बना रहता है लेकिन पानी चलाने से पहले एक कहा सुनी हो गई। रुधौली पुलिस ने पानी चलाने की बात को लेकर मारपीट में केस दर्ज किया है। इसी थानाक्षेत्र के अन्देउरा निवासी जगपत्ता पत्नी नन्दलाल यादव का आरोप है कि सेक्शन पाइप ले जाकर उससे पानी चलाने की बात को लेकर विपक्षियों ने अपशब्द कहा। मना करने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने गांव निवासी रामचन्द्र, रीता, पवन समेत चार पर केस दर्ज किया है।

रोड एक्सीडेंट मंे हुई दर्दनाक मौत 

रोड़ एक्सीडेट का कहर थमने का नाम नही ले रहा है। कहर का हवा लोगो के पसीने छोडा दे रहा है। अगर आपको अपने जीवन से प्यार है तो यातायात के नियामो का पालन आवश्य करें। लेकिन वहीं आज फिर से मौत का कहर ने अंजाम दे दिया। यह घटना सड़क हादसे में युवक की मौत के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। लालगंज थानाक्षेत्र के महसो निवासी ज्योति ने तहरीर में बताया है कि उनके पति चंदन कुमार अपने मित्र श्रेयम सिंह के साथ बाइक पर बैठकर गत 25 नवम्बर को बाइक से लौट रहे थे। तभी दूसरी बाइक चालक ने ठोकर मार दी। हादसे में चंदन व श्रेयम गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती करार गया। इलाज के दौरान चंदन कुमार की मौत हो गई। पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

On

Join Basti News WhatsApp

ताजा खबरें

तबला वादक ज़ाकिर हुसैन का अमेरिका में निधन, सैनफ्रैंसिस्को में चल रहा था इलाज
यूपी के चारबाग़ स्टेशन नहीं अब इन 5 स्टेशन पर आएंगी ट्रेन !, देंखे लिस्ट
Bhojpuri Cinema Industry के बड़े कलाकार का निधन, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, 200 से ज्यादा फिल्मों में किया था काम
'उसने हेलो तक नहीं कहा...' Shaktimaan मुकेश खन्ना ने Kapil Sharma Show के कंटेंट को बताया 'अश्लील'
Bollywood के इन 8 गानों ने साल 2024 में लोगों के दिलों पर किया राज, जमकर हुए Viral, Insta पर बने लाखों Reels
यूपी में इंस्पेक्टर लाइन हाजिर, अतिक्रमण को लेकर गिरी गाज
Lucknow में प्राइम लोकेशन पर सस्ते दाम में पाएं 1 BHK, 2BHK, 3BHK फ्लैट, 23 लाख रुपये से शुरू है कीमत, मिलेगी 2.5 लाख तक की छूट
यूपी में शराब के शौकीनों की बल्ले-बल्ले, नए साल से पहले मिला बड़ा तोहफा, आबकारी विभाग ने जारी किया ये जरूरी आदेश
बस्ती की दिन भर की बड़ी खबर, एक क्लिक में जाने शहर की प्रमुख खबर
यूपी में बस्ती की निवासी सविता पाण्डेय को मिली BHU से PHD की उपाधि