बस्ती उत्तर प्रदेश की दिन भर की बड़ी खबरें, 7,000 से अधिक घरों में 10 घंटे नहीं आई बिजली
मान प्रतिष्ठा बचाने के लिए मासूम की दर्दनाक मौत
पैकोलिया थानाक्षेत्र के बेलभरिया रामगुलाम निवासी आदेश पांडेय ने छावनी थाने में तहरीर देकर कहा कि उनका राष्ट्रीय राजमार्ग पर विक्रमजोत के पहले ग्राम गोड़सरा शुक्ल में आदेश लाइन ढाबा के नाम से ढाबा, होटल चलता है। सुबह सात बजे जगने के बाद देखा कि होटल के सामने सड़क की दूसरी पटरी पर बोरे में भरकर एक महिला की लाश पड़ी है। ऐसा लग रहा था कि कोई कहीं से मार कर यहां फेंक गया है। यह तथ्य सामने आया कि फैजाबाद जिले के पूरा कलंदर थानाक्षेत्र के सथरी गांव निवासी राम प्रगट की बेटी घटना के कुछ दिन पहले गैर बिरादरी के साथ चली गई थी। राम प्रगट व मृतका के चाचा वीरेंद्र कुमार को पसंद नहीं था। अपने सम्मान व मान प्रतिष्ठा बचाने के लिए राम प्रगट ने एक प्लान के तहत बेटी की हत्या करके लाश बोरे में भरकर भाई वीरेंद्र के साथ कार में रखकर छावनी थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर फेंक दिया था। न्यायाधीश ने दोनों आरोपियों को हत्या करके साक्ष्य छुपाने के मामले में दोषी मानते हुए आजीवन कारावास व अर्थदंड की सजा सुनाई है।
7000 से अधिक घरों की बिजली गुल्ल
प्रयागराज पहुंचने में काफी सहूलियत
आज के आधुनिक इलाहाबाद में स्थित प्रयाग का बतौर तीर्थ हिन्दुओं में एक महत्वपूर्ण स्थान है। परंपरागत तौर पर नदियों का मिलन बेहद पवित्र माना जाता है लेकिन संगम का मिलन बेहद महत्वपूर्ण माना गया है। जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ मेला और स्नान पर्व के लिए बस्ती डिपो को चार नई बसें प्राप्त हुई हैं। ये बसें महाकुंभ स्पेशल सेवा के तहत चलाई प्रयागराज के लिए जाएंगी। बताया कि निगम की बसें लंबी दूरी पर जबकि 32 अनुबंधित बसों को लोकल रूट पर चलाया जाएगा। महाकुंभ के लिए अतिरिक्त बसें चलवाई जाएंगी, ताकि यात्रियों को प्रयागराज जाने और आने में परेशानी न हो। इससे यात्रियों व श्रद्धालुओं को प्रयागराज पहुंचने में काफी सहूलियत मिलेगी। रोडवेज बस्ती डिपो को चार नई बसें मिलने से बेड़ा बढ़ गया है। अब निगम की 96 बसें हो गई हैं।
परसरामपुर पुलिस ने रग्धुपुर में मारपीट की घटना में केस दर्ज किया है। इसी गांव के धनंजय सिंह का आरोप है कि वह ट्रैक्टर से अपने आदमी बेंचू के साथ खेत जा रहे थे। तभी विपक्षियों ने रास्ते में घेरकर ईंट-पत्थर व लाठी-डंडे से मारापीटा। ट्रैक्टर को तोड़ दिया और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने इसी गांव की मंजू, रूबी, सोनू, कालू, महेश, गुड़िया व अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है।
डीएम के घर में चोरो का निशाना
बस्ती में आईएएस स्तर के अधिकारी के घरो मंे चोरो ने अपना जगह बना लिया हैं। पूरा शहर छोड़कर अब उच्च स्तर के अधिकारी के घर सुरक्षित नही है। चोरी की घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस की टीम के साथ स्वाट टीम और साइबर टीम को लगाया गया है। डीएसपी प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने बताया कि चोरी की घटना की सूचना मिलते ही वे खुद मौके पर जांच करने पहुंचे थे। तहकीकात में काफी सबूत मिले है। दावा किया कि जल्द ही चोर पुलिस के गिरफ्तार होंगे। बयान के मुताबिक ब्रह्मदेव त्रिपाठी वर्तमान में शिलांग के राज्यपाल के विशेष सचिव है. चोरों ने इनके घर से 15 लाख के जेवर समेत 2 लाख की नगदी पर हाथ साफ किया है. कलवारी थाना क्षेत्र के गाना गांव में अज्ञात चोरों ने मेघालय राज्य के गवर्नर के सचिव के घर पर धावा बोला, आंगन के रास्ते चोर घर में दाखिल हुए. चोरों ने लगभग 15 लाख कीमत के जेवर और दो लाख नगदी पर हाथ साफ कर दिया।