Basti Weather News: बस्ती में एकाएक बदला मौसम, झूम के बरसे बादल
मौसम विभाग (IMD) ने भी पूर्वानुमान में पूर्वांचल के जिलों में बारिश की संभावना जताई थी. विभाग ने गुरुवार के लिए पूर्वांचल में ऑरेंज अलर्ट जारी किया था. मौसम विभाग का अनुमान है कि बस्ती, गोरखपुर, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर समेत पूर्वांचल के सभी जिलों में बारिश होगी और तेज हवाएं भी चल सकती हैं.
IMD का अनुमान है कि शुक्रवार को भी पूर्वांचल में ऐसी ही परिस्थितियां रह सकती हैं. समाचार लिखे जाने तक विभाग ने पूर्वांचल के लिए शुक्रवार के दिन भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है.
मौसम विभाग का अनुमान है कि पूर्वांचल समेत प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी गुरुवार और शुक्रवार को भारी बारिश हो सकती है.
ताजा खबरें
About The Author
भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है