Basti Weather Today: बस्ती में यास तूफान का असर, बारिश ने बढाई सब्जी किसानों की मुश्किलें
Basti Weather News

-भारतीय बस्ती संवाददाता-
बस्ती. दो दिनों से लगातार हो रही बरसात ने सब्जी किसानों की चिंता बढ़ा दी है. सब्जी किसानों का कहना है कि यदि बरसात इसी तरह होती रही और खेतों में पानी लगा तो न केवल उनकी फसल बर्बाद हो जाएगी बल्कि प्रकृति की मार का भी उन्हें शिकार होना पड़ेगा. वहीं धान की खेती के लिए नर्सरी और खेत तैयार करने के लिए इस बारिश को किसान लाभदायक बता रहे है.
टाउते तूफान के कारण हुई बारिश के बाद यास तूफान ने सब्जी किसानों के लिए बड़ी समस्या खड़ी कर दी हैं. जबकि धान की खेती के लिए नर्सरी और खेत तैयार करने के लिए यह बारिश लाभदायक है . लगातार हो रही बरसात के कारण गर्मियों में तैयार हुई सब्जियों की खेती निचले इलाकों में जल जमाव से बर्बाद हो सकती हैं. पिछले दो दिनों से सब्जियों की तुड़ाई न होने से बाजार में सब्जियों के दाम बढ़ने के भी आसार हैं.
फरवरी के अंतिम सप्ताह से ही किसान गर्मियों की सब्जियों के लिये तैयारी करता हैं. किसानों ने खेतों में लौकी, करेला, नेनुआ, भिंडी,तरबूज, खीरा आदि की बुआई की थी. पिछले दो महीनों में सब्जियों के दाम भले ही कुछ बढ़े हो लेकिन लॉक डाउन के कारण किसानों को बाजार में बेहतर दाम नहीं मिल पा रहे हैं, इसका लाभ केवल बिचैलियों तक सिमट कर रह जाता हैं.
Read Below Advertisement
गर्मियों में सब्जी की खेती यदि बारिश कम हो तो लगभग जुलाई तक बेहतर उत्पादन देती हैं. लेकिन इस बार चक्रवाती तूफान टाउते एवं यास के कारण सब्जियों की खेती करने वाले किसानों को नुकसान हो रहा हैं. हो रही बरसात किसानों के नुकसान के साथ ही लॉक डाउन में घरो में कैद जनता को भी सब्जियां अब बढ़े दामो पर ही मिल पायेंगी क्योंकि सब्जियों की तुड़ाई के साथ ही उनमें गलन से खराब हुए पौधों के कारण बाजार दामों में बढ़त आ जाती हैं.
ऐसे हालत में जब आम जन कोरोना की महामारी में लॉक डाउन के कारण घरो में कैद हैं लोगों की आय के स्रोत ठप पड़े हैं, इस हालत में किसानों के साथ ही जनता पर प्रकृति की दोहरी मार ने लोगो को असहाय कर दिया हैं.
-(1).png)
बस्ती मण्डल मे बस्ती,सिद्वार्थनगर तथा संतकबीरनगर जिलों मे यास तूफान के असर से 24 घण्टे से लगातार बारिश हो रही है. इसके अलावा वाराणसी, गाजीपुर, बलिया जिले में भी लगातार बारिश से लोग परेशान हैं.
लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है. चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. तूफान के कारण प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है. फिलहाल जान-माल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. सड़कों पर जलजमाव से आवागमन प्रभावित हो रहा है. मौसम विभाग के सूत्रों के अनुसार चक्रवाती तूफान यास के प्रभाव से बस्ती मण्डल के तीनो जिलो बस्ती,सिद्वार्थनगर तथा संतकबीर नगर मे 24 घण्टे से लगातार बारिश होने से जनजीवन प्रभावित हो गया है बारिश के कारण ठंडी हवा से लोग अपने घरों में दुबकने को मजबूर हो गये है. मौसम विभाग ने बारिश और तेज हवा का अलर्ट सोमवार को ही जारी कर दिया था. खेत मे चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. जैसे लग रहा है धान की रोपाई करने का समय आ गया है. बस्ती मण्डल में 9 बजे तक बस्ती, सिद्वार्थनगर मे मूसलाधार बारिश हो रही थी और संतकबीरनगर जिले मे रूक-रूक का बारिश हो रही है. हवा की गति सामान्य है नहीं तो सीजनी फसलों की भारी क्षति हो जाती.