सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की बैठक में बूथ स्तर के मजबूती का निर्णय

सभी वर्गो की  एकजुटता से परास्त होंगी साम्प्रदायिक शक्तियां- महेन्द्रनाथ यादव

सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की बैठक में बूथ स्तर के मजबूती का निर्णय
samajwadi party basti news

बस्ती . समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की बैठक मंगलवार को जिलाध्यक्ष ज्ञान चन्द  चौधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. बैठक में प्रकोष्ठ के स्तर पर बूथ स्तर की तैयारियों, मतदाता सूची के निरीक्षण, जो मतदाता किन्ही कारणों से छूट गये हैं उन्हें मतदाता सूची से जोड़वाने और जनहित के सवालों को लेकर निरन्तर रचनात्मक संघर्ष तेज करने पर विचार किया गया. बैठक के दौरान अनेक लोग समाजवादी पार्टी में शामिल हुये.

सपा जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि विधानसभा चुनाव सिर पर हैं और अभी से समाज के सभी वर्गो को एकजुट हो जाने की जरूरत है जिससे भाजपा जैसे साम्प्रदायिक और लगातार झूठ बोलने वाली पार्टी को परास्त कर सपा की मजबूत सरकार बनायी जा सके. महेन्द्रनाथ ने कहा कि सपा के पक्ष में लगातार बढते जनाधार से भाजपा घबरा गई है और पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न कर उन पर जुल्म ढायें जा रहे हैं, इसका मतदाता आने वाले विधानसभा के चुनाव में करारा जबाब देंगे. कहा कि पिछडे  वर्ग का हित सपा में ही सुरक्षित है.

समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष ज्ञान चन्द चौधरी ने कहा कि समूचे जनपद में सपा के पक्ष में लगातार वातावरण सृजन करने के साथ ही बूथ स्तर पर सम्पर्क बनाया जा रहा है. लोग भाजपा की सरकार से ऊबकर परिवर्तन का मन बना चुके है. इस सरकार में किसान, व्यापारी, युवा सहित सभी वर्गों की घोर उपेक्षा हुई है. कोरोना संकट के दौरान भाजपा के नेता केवल भाषणों तक सिमटे रहे जबकि समाजवादियों ने  पीड़ितांें और उनके परिजनों की हर संभव मदद किया. इस मौके पर सपाध्यक्ष महेन्द्रनाथ ने पार्टी में शामिल होने वालों का स्वागत करते हुये सदस्यता दिया.

बस्ती में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी, 10 दिन बाद भी FIR नहीं यह भी पढ़ें: बस्ती में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी, 10 दिन बाद भी FIR नहीं

बैठक में पूर्व विधायक राजेन्द्र चौधरी, जितेन्द्र कुमार उर्फ नन्दू चौधरी, पूर्व   जिलाध्यक्ष राजाराम यादव, अरविन्द सोनकर, प्रशान्त यादव, कविन्द्र अतुल चौधरी, आर.डी. निषाद, मो. जावेद, जावेद पिण्डारी, राम अजोर, गुलाब सोनकर, तालेबान यादव, समीर चौधरी, राहुल निषाद, सुशील यादव, तूफानी यादव, अरविन्द यादव, मो. हारिस, श्याम सुन्दर यादव, राम वृक्ष, संजय शर्मा, बाबा जयराज, चन्द्र प्रकाश कन्नौजिया, मो. साहिर,  आदि शामिल रहे.

Basti News: कैरम में अर्पिता, बैडमिंटन में सकीना ने मारी बाजी, कबड्डी में एचएमए इण्टर कॉलेज रहा अव्वल यह भी पढ़ें: Basti News: कैरम में अर्पिता, बैडमिंटन में सकीना ने मारी बाजी, कबड्डी में एचएमए इण्टर कॉलेज रहा अव्वल

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti