बस्ती के छात्र नेता सूरज चतुर्वेदी को मारी गोली, लखनऊ में हुआ इलाज, अब खतरे से बाहर

बस्ती. उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में छात्र नेता सूरज चतुर्वेदी (Suraj Chaturvedi basti)को गोली मार दी गई है. मिली जानकारी के अनुसार आपसी रंजिश में सूरज को गोली मारी गई. उन्हें तुरंत बस्ती जिला अस्पताल में ले जाया गया जहां से उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया. लखनऊ में इलाज के बाद सूरज अब वह खतरे से बाहर हैं.
शिवहर्ष किसान पीजी कालेज के पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष रहे सूरज चतुर्वेदी को रात करीब नौ बजे बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी. गंभीर हालत में उन्हें जिला अस्पताल में ले जाया गया, जहां नाजुक हालत देख मेडिकल कालेज लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया. सूरज के दाहिने कंधे पर गोली लगी है.
महरीखावा निवासी सूरज पुत्र राजेश चतुर्वेदी रात में अपनी सफारी गाड़ी को शिवहर्ष पीजी कालेज के सामने स्थित मैरिज हाल में पार्क कर घर जा रहे थे. इसी बीच रास्ते में बाइक सवार दो शख्स मिले और महरीखावा का रास्ता पूछा. सूरज कुछ बोलते इससे पहले ही एक ने उनके सीने पर निशाना बनाकर गोली चलाई और भाग गए.
यह भी पढ़ें: सूरज को मारी गोली, सोशल मीडिया पर पुलिस और प्रशासन के खिलाफ उतरा गुस्सा
गोली सूरज के दाहिने कंधे में लगी. घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई. परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में बड़ी संख्या में छात्र पहुंचे हैं.
साल 2013-14 में शिवहर्ष किसान पीजी कालेज (shiv harsh pg college basti) छात्र संघ के उपाध्यक्ष रह चुके सूरज के साथ हुई इस घटना संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक पंकज ने जानकारी दी कि शहर में नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश हो रही है.
यह भी पढ़ें: बस्ती में साइबर क्राइम: इस तरह झांसे में लेकर पैसा मांग रहे हैकर