Basti में कुंआनो आरती 17 नवंबर को, सभी तैयारियां पूरी

Basti में कुंआनो आरती 17 नवंबर को, सभी तैयारियां पूरी
kuano aarti basti

बस्ती . चित्रांश क्लब  अमहट घाट पर आयोजित होने वाले कुआनो  की आरती  की तैयारियां पूरी हो चुकी है. क्लब संरक्षक राजेश चित्रगुप्त, दिनेश श्रीवास्तव ‘ मास्टर ‘साहब’, अध्यक्ष डॉ. कृष्ण कुमार प्रजापति ने संयुक्त रूप से बताया कि शुक्रवार 17 नवम्बर को सायं 4 बजे से तैयारियां आरम्भ हो जायेगी. महामंत्री शेष नारायण गुप्ता और पूर्व  अध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस वर्ष कुंआनों  आरती के साथ झांकी और भण्डारे का भी आयोजन किया गया है. कार्यक्रम का उद्देश्य कुंआनों नदी को प्रदूषण से मुक्ति दिलाना है.

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti