20 मई से होगा नि:शुल्क वितरण, प्रति यूनिट मिलेगा 5 किग्रा खाद्यान्न नि:शुल्क
Leading Hindi News Website
On

बस्ती. बस्ती राशन के द्वितीय चक्र का वितरण 20 मई से प्रारंभ होगा, जो 31 मई तक चलेगा. इस बात की जानकारी जिला आपूर्ति अधिलाकरी रमन मिश्र ने विज्ञप्ति के माध्यम से दी. इस वितरण चक्र में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी दोनों योजना के कार्डधारकों को प्रति यूनिट 03 किग्रा0 गेंहू व 02 किग्रा0 चावल, कुल 05 किग्रा0 खाद्यान्न नि:शुल्क प्राप्त होगा.
किसी भी कार्डधारक से खाद्यान्न का कोई मूल्य नहीं लिया जायेगा. आधार ऑथेन्टिकेशन के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त न कर सकने वाले लाभार्थियों को ओ0टी0पी0 आधार पर खाद्यान्न वितरण की तारीख 31 मई 2021 रहेगी. कार्डधारक अपने विक्रेता से उपरोक्त तिथियों में सम्पर्क कर खाद्यान्न प्राप्त कर सकते हैं.
On