बस्ती पुलिस में भाई के नाम पर नौकरी रहा था युवक, दो साल बाद ऐसे हुआ खुलासा

हर्रैया थाने में तैनात था युवक

बस्ती पुलिस में भाई के नाम पर नौकरी रहा था युवक, दो साल बाद ऐसे हुआ खुलासा
harraiya thana news basti police

बस्ती. उत्तर प्रदेश स्थित बलिया निवासी रसड़ा का युवक भाई का अंक पत्र लगाकर दो साल से सिपाही की नौकरी कर रहा था. उसके खिलाफ शनिवार की देर रात कोतवाली थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया है. पहले से निलंबित चल रहे सिपाही के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है.

आरोपी का नाम रोहित कुमार सिंह है और वह अपने भाई राहुल कुमार सिंह के नाम से नौकरी कर रहा था. इसकी शिकायत मिलने पर पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने रुधौली के सीओ धनंजय सिंह कुशवाहा को जांच सौंपी थी.

रोहित 2019 में भाई राहुल के अंक पत्र पर भर्ती हुआ था. प्रशिक्षण पूरा करने के बाद उसकी तैनाती हर्रैया थाने में हुई. सीओ रुधौली के अनुसार रोहित ने अपनी पहचान छिपाकर और भाई राहुल का मार्कशीट लगाकर उसी के नाम पर आरक्षी की नौकरी पाई. उसके खिलाफ कोतवाली थाने में धोखाधड़ी समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है. एसपी आशीष ने बताया कि सिपाही को निलंबित किया जा चुका है. वह छुट्टी लेकर गांव गया था, तभी से अनुपस्थित चल रहा है. उसे बर्खास्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

यह भी पढ़ें: बस्ती की महिला ने DM और मुख्यमंत्री को लिखा पत्र: बोली—7 साल से बेघर हूं, अब सरयू में जलसमाधि लूंगी

मिली जानकारी के अनुसार सिपाही 31 मार्च 2021 को हर्रैया थाने से छुट्टी लेकर अपने गांव संवरा गया था. वहां विपक्षियों से मारपीट हो गई थी. आरोपित सिपाही पर गोली चलाने के आरोप में रसड़ा थाने में मुकदमा दर्ज हुआ और गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. इसके विपक्षियों ने उसकी शिकायत एसपी आशीष से की थी.

यह भी पढ़ें: UP के इस बड़े शहर में रिंग रोड हुआ 6 KM और बढ़ा! पहले फेज का काम तेज़ी से जारी

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti