Basti News: बैठक में गूंजा कसौधन, कांदू समाज के जाति प्रमाण-पत्रों को जारी न किये जाने का मामला
Basti News
अखिल भारतीय वैश्य कसौधन महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष पवन कसौधन, जिलाध्यक्ष वृजकिशोर कसौधन ने आयोग के सदस्यों को बताया कि बस्ती मण्डल में जान बूझकर अधिकारियों द्वारा कसौधन, कांदू समाज का जाति प्रमाण-पत्र निर्गत नहीं किया जा रहा है. इस सम्बन्ध मंें अनेकों बार आन्दोलन, धरना प्रदर्शन के बावजूद केवल आश्वासन मिला और स्थिति ज्यों की त्यौं बनी हुई है.
पिछड़ा वर्ग राज्य आयोग के सदस्यों ने तहसीलदारों को निर्देशित किया कि कसौधन जाति के प्रमाण-पत्र 2019 के शासनादेश के अनुरूप जारी किये जाय. स्थलीय निरीक्षण और पूंछताछ के आधार पर जाति के प्रमाण-पत्र निर्गत हो. यदि आवेदक कसौधन और कांदू समाज के नहीं पाये जाते हैं तो किस उप जाति के हैं उसका उल्लेख किया जाय. बैठक में तहसीलदारों ने कहा कि कसौधन और कांदू समाज के लोग आवेदन करें, प्रमाण-पत्र निर्गत कराया जायेगा.
ताजा खबरें
About The Author
भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है