Basti News: जमीनी विवाद में डीएम से न्याय की गुहार, ग्रामीण ने आरोपियों पर दी धमकी की शिकायत
Leading Hindi News Website
On
लालगंज थाना क्षेत्र के निरंजनपुर निवासी राम समुझ ने जिलाधिकारी को पत्र देकर जमीनी विवाद को निस्तारण कराये जाने और आदेशों का पालन कराये जाने की मांग किया है। डीएम को सोमवार को सौंपे पत्र में राम समुझ ने कहा है कि उसकी भूमिधरी आराजी क्षेत्र में गांव के ही बाल गोविन्द पुत्र सीताराम लेखपाल और पुलिस को गुमराह कर आदेशों का खुला उल्लंघन कर रहे हैं। उनके मकान को क्षतिग्रस्त कर मकान के बीच खाली आंगन को जबरिया कब्जा कर लेना चाहते हैंं।
इससे उनका पूरा परिवार भयभीत है। उच्चाधिकारियों के आदेश के बावजूद कोई कार्रवाई न होने से बाल गोविन्द का मनोबल बढ गया है और वह कोई भी हरकत कर सकता है। उनके परिवार को आये दिन धमकियां दी जा रही है। बाल गोविन्द ने पुराने छप्पर, गाज को गिराकर ध्वस्त करने के साथ ही जिला दिया, जल निकासी का रास्ता रोक दिया किन्तु पुलिस चुप है। राम समुझ ने मांग किया है कि जमीनी विवाद का प्रभावी निस्तारण कराकर उन्हें न्याय दिलाने के साथ ही विपक्षी से उनके परिवार के जान माल की रक्षा कराया जाय।
डीएम को पत्र देने वालों में राम निहोर, विनय कुमार, राम केवल, राम कन्हैया,पूनम, धनवंता, साक्षी आदि शामिल रहे।
On
ताजा खबरें
About The Author