Basti News: 8 सूत्रीय मांगो को लेकर नलकूप खण्ड के अभियन्ताओ का दो दिवसीय धरना शुरू

Basti News: 8 सूत्रीय मांगो को लेकर नलकूप खण्ड के अभियन्ताओ का दो दिवसीय धरना शुरू
Basti News

मंगलवार को इलेक्ट्रिकल एण्ड मैकेनिकल डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ सिंचाई विभाग प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पदाधिकारियों और अभियन्ताओं ने 8 सूत्रीय मांगो को लेकर नलकूप खण्ड के परिसर में दो दिवसीय धरना शुरू किया।

पहले दिन  धरने के बाद अधिशासी अभियन्ता विपिन कुमार वर्मा को ज्ञापन सौपा।धरने को सम्बोधित करते हुये जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि  लम्बित सेवा सम्बन्धी समस्याओं के निस्तारण में विभाग की कोई रुचि नहीं है। इसके फलस्वरूप जूनियर ईंजीनियर के स्थाईकरण, वरिष्ठता सूची का प्रकाशन नहीं किया गया।  

द्वितीय ए.सी.पी. का लाभ, सेवानिवृत्त सदस्यों के देयकों का भुगतान, जूनियर इंजीनियर्स के मध्य कार्यों का समान वितरण, निष्प्रयोज्य टी.एण्ड पी. के निस्तारण, अधिशासी अभियन्ताओं द्वारा जूनियर ईंजीनियर पर नियम विरूद्ध कार्य कराने का दबाव बनाया जा रहा है। इसे लेकर रोष है। मांगे न मानी गई तो चरणबद्ध आन्दोलन जारी रहेगा।
संघ की सचिव अन्तिमा वर्मा ने कहा कि  मध्य रात्रि में जूनियर इंजीनियर्स के पटल परिवर्तन, जूनियर ईंजीनियर की गोपनीय चरित्र पंजियों को मानव सम्पदा पोर्टल पर अपलोड किया जाना, खण्डों में फास्ट मूविंग पार्ट्स व वाहनों की समुचित व्यवस्था न होना, अनुरक्षण एवं मरम्मत का अन्य  मदों में खर्च कर दिया जाना चिन्ताजनक है।   जनपद, मण्डल परिक्षेत्र स्तर की समस्यायें  लम्बित है, जिसके कारण भारी आक्रोश है। समस्याओं का प्रभावी समाधान शीघ्र कराया जाय।
धरने को मुख्य रूप से जूनियर इंजीनियर राम पुजारी, अरविन्द यादव, कृष्ण कुमारी श्रीवास्तव, सुमित कुमार आदि ने सम्बोधित किया। 

यूपी के इस जिले में बनेगी 300 एकड़ की नई इंडस्ट्रियल टाउनशिप, उद्यमियों को मिलेगी फ्री होल्ड जमीन यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में बनेगी 300 एकड़ की नई इंडस्ट्रियल टाउनशिप, उद्यमियों को मिलेगी फ्री होल्ड जमीन

On
Tags:

About The Author

Bhartiya Basti Picture

भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है