बापू-शास्त्री जयंती पर सत्याग्रह करेंगे शिक्षक, डाटा फीडिंग स्वीकार्य नहीं- उदयशंकर शुक्ल

बापू-शास्त्री जयंती पर सत्याग्रह करेंगे शिक्षक, डाटा फीडिंग स्वीकार्य नहीं- उदयशंकर शुक्ल
उदयशंकर शुक्ल

बस्ती . पिछले 4 वर्षाे से शिक्षकों की मूल भूत समस्याओं का समाधान कर पाने में  प्रदेश सरकार पूरी तरह विफल रही और मांगों को अनसुना किया जाता रहा. अब शिक्षकों पर छात्रों का डाटा फीडिंग करने का भी दबाव डाला जा रहा है जो शिक्षण कार्य से भिन्न है. इसे स्वीकार नहीं किया जायेगा. प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर शिक्षक आगामी 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री को नमन करने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय सत्याग्रह करेेंगे. यह जानकारी गुरूवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने दी. वे शिक्षक भवन पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.

पत्रकारों के प्रश्नों का उत्तर देते हुये संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने कहा कि शिक्षकों से डाटा फीडिंग का कार्य नहीं लिया जाना चाहिये, उनके पास कोई तकनीकी संसाधन नहीं हैं न ही उन्हें प्रशिक्षित किया गया है. कहा कि पहले से ही बीआरसी केन्द्रों पर कम्प्यूटर आपरेटर तैनात हैं, छात्रों का डाटा फीडिंग कार्य उनसे लिया जाना चाहिये. शिक्षक किसी भी स्तर पर डाटा फीडिंग कार्य नहीं करेंगे.

संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने कहा कि बेसिक शिक्षा अधिकारी को किसी संगठन के वैद्यता की जानकारी प्राप्त करने का अधिकार नहीं हैं, इस सम्बन्ध में  शिक्षा निदेशक ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों के निर्वाचन से सम्बंधित विवाद में शिक्षा निदेशक बेसिक को निर्णय लेने का अधिकार नहीं है. विभाग द्वारा संघ के वैधता एवं निर्वाचन में हस्तक्षेप अवैधानिक है.

Basti News: साइबर क्राइम एक चुनौती पर निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन यह भी पढ़ें: Basti News: साइबर क्राइम एक चुनौती पर निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन

प्रेस वार्ता में कार्यवाहक अध्यक्ष अखिलेश मिश्र, जिला मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, अनूप चौधरी आदि शामिल रहे. 

Basti News: श्री परशुराम मंदिर में पत्थर लगने का कार्य पूजन के साथ शुरू यह भी पढ़ें: Basti News: श्री परशुराम मंदिर में पत्थर लगने का कार्य पूजन के साथ शुरू

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti