माध्यमिक विद्यालयों के टाइम टेबल में परिवर्तन के विरोध में शिक्षक

माध्यमिक विद्यालयों के टाइम टेबल में परिवर्तन के विरोध में शिक्षक
education news basti

भारतीय बस्ती संवाददाता. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रादेशिक नेतृत्व के आह्वान पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा माध्यमिक विद्यालयों के समय सारणी में अविवेकपूर्ण परिवर्तन के विरोध में बस्ती के विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों में संगठन की विभिन्न इकाइयों के शिक्षक शिक्षिकाओं ने बांह पर काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य किया. जिला अध्यक्ष शिवपाल सिंह ने बताया कि इंटरमीडिएट एजुकेशन एक्ट में धारा 86 और 87 विद्यालयों के समय सारणी के संबंध में है. जिसमें शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन समय सारणी के लिए अलग-अलग समय निर्धारित है जो कि अधिकतम 6 घंटे है लेकिन इस तानाशाह सरकार ने समय सारणी में परिवर्तन कर उसे दो सत्र में 8 घंटे 30 मिनट का कर दिया गया है, जो कि घोर निराशाजनक व शिक्षक विरोधी है.

संगठन के जिला मंत्री गिरीश चंद्र चौबे ने बताया कि जनपद की विभिन्न इकाइयों पर यह संदेश पहुंचा दिया गया है कि अध्यापक सोमवार से कक्षाओं में अपनी बांह पर काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य करेंगे. छात्र हित को दृष्टिगत रखते हुए संगठन द्वारा शिक्षकों से शिक्षण से पूर्ण बहिष्कार करने के लिए नहीं कहा गया.  जिला उपाध्यक्ष व मीडिया प्रभारी डॉ विकास भट्ट ने बताया कि जनपद के 70 सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों पर इकाई मंत्री व इकाई अध्यक्ष के नेतृत्व में सभी प्रधानाचार्यों व शिक्षकों ने सरकार के रवैये का घोर विरोध किया है.

जनपद के सभी माध्यमिक विद्यालयों ने इस निर्णय के विरोध में  श्री कृष्ण पांडे इंटर कॉलेज-बस्ती, गन्ना विकास इंटर कॉलेज-मुंडेरवा, गोविंदराम सक्सेरिया इंटर कॉलेज-बस्ती, किसान इंटर कॉलेज-बस्ती, किसान इंटर कॉलेज-भानपुर, किसान इंटर कॉलेज-परशुरामपुर, किसान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय-हुणरा कुंवर, नेशनल इंटर कॉलेज-हरैया, राष्ट्रीय इंटर कॉलेज-सूदीपुर, विजय प्रताप इंटर कॉलेज-महसो, जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय-इटवा कुनगाई, औद्योगिक विकास इंटर कॉलेज-बिहरा बाजार, जनता इंटर कॉलेज-लालगंज, जनता शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज-ओड़वारा, किसान इंटर कॉलेज-रसूलपुर तरेता, किसान इंटर कॉलेज-मरहा कटया, संत कबीर दास इंटर कॉलेज-मोहम्मद नगर, विवेकानंद इंटर कॉलेज- दुबौलिया, झिनकू राम त्रिवेणी राम इंटर कॉलेज-कलवारी, अशोक इंटर कॉलेज-छावनी, किसान इंटर कॉलेज-बभनान, श्री राम गरीब सिंह इंटर कॉलेज-कठौतिया, बाल्मीकि इंटर कॉलेज-विक्रमजोत, रामेंद्र विक्रम कृषि इंटर कॉलेज, अठदमा, महाजन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय-बस्ती, देशराज नारंग इंटर कॉलेज-वाल्टरगंज, कृषक इंटर कॉलेज-गौर शामिल रहे.

यह भी पढ़ें: Basti: सपा कार्यालय पर विधि विधान से पूजे गये सृजन के देवता भगवान विश्वकर्मा

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti