Basti: ग्यारहवीं बार जिलाध्यक्ष निर्वाचित होने पर शिक्षकों ने किया उदयशंकर शुक्ल को सम्मानित
Leading Hindi News Website
On
सोमवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद बस्ती के नव निर्वाचित कार्यकारिणी का सम्मान समारोह परशुरामपुर बीआरसी पर आयोजित किया गया. कार्यक्रम में उदय शंकर शुक्ल को ग्यारहवीं बार जिलाध्यक्ष निर्वाचित होने पर बधाई देकर सम्मानित किया गया
साथ ही जिला मंत्री राघवेन्द्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष रजनीश मिश्र, जिला उपाध्यक्ष संतोष शुक्ल व दिवाकर सिंह जिलाध्यक्ष भी माल्यार्पण करके सम्मानित किया कार्यक्रम में परशुराम पुर के ब्लॉक इकाई के पदाधिकारियों द्वारा देवेन्द्र वर्मा अध्यक्ष परशुरामपुर द्वारा किए जा रहे शिक्षक विरोधी, संगठन विरोधी एवम् शिक्षकों से प्राप्त की गई सदस्यता कि धनराशि का गबन करने का प्रत्यावेदन दिया गया . इस पर जिला मंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा संस्तुति पर जिलाध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल ने देवेन्द्र वर्मा अध्यक्ष परशुरामपुर के द्वारा इन्हें अनुशासन हीन, अमर्यादित व्यवहार हेतु तत्काल प्रभाव से संगठन के समस्त पदों से बर्खास्त कर दिया गया.
अग्रिम निर्वाचन होने तक वरिष्ठ उपाध्यक्ष की अगुवाई में ब्लॉक इकाई संगठन के दायित्वों का निर्वहन करेगी. समारोह में मुख्य रूप से सतीश शंकर शुक्ल, नरेन्द्र दूबे, रवींद्र नाथ, भरत राम, सुनील पाण्डेय, राजीव पाण्डेय, उपेंद्र पाण्डेय सुखराज गुप्ता, नवनीत मालवीय उर्मिला देवी, शारदा देवी, राम ललित, भगवान दास, धर्मेंद्र कुमार शिव कुमार, पंच बहादुर यादव अर्चना देवी, शोभावती देवी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे.
On
ताजा खबरें
About The Author
भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है