Basti News: सामाजिक सौहार्द और आपसी भाईचारा रखते हुए काम करें- जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी

बस्ती में जिला एकीकरण समिति की बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुयी, जिसमें राष्ट्रीय एकता, सामाजिक सौहार्द और आपसी भाईचारा, धर्मनिरपेक्षता एवं लोकतंत्र की भावना बढाने, सम्प्रदायिक एकता एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण निरन्तर कायम रखने पर जोर दिया गया.
बैठक में समिति के सदस्य विधायक प्रतिनिधि हर्रैया सरोज मिश्रा, कप्तानगंज गुलाब चन्द्र सोनकर, महादेवा फूल चन्द्र श्रीवास्तव, सरदार जगवीर सिंह, मजहर आजाद, स्कन्द शुक्ला, अनुराग श्रीवास्तव व अर्जुन उपाध्याय आदि ने भी अपने विचार/सुझाव को साझा किया. बैठक में सीडीओ सार्थक अग्रवाल, एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान, एएसपी ओम प्रकाश सिंह, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार सिंह, पीडी राजेश कुमार, डीसी मनरेगा संजय शर्मा, भूमि संरक्षण अधिकारी डा. राजमंगल चौधरी, जिला समाज कल्याण अधिकारी लालजी यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक जगदीश शुक्ला, मत्स्य अधिकारी संदीप वर्मा, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी विकास नारायण, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी ए.के. गुप्ता, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रेखा गुप्ता, ईओ नगरपालिका अंगद गुप्ता, सहित संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे.
ताजा खबरें
About The Author
