Basti News: सफाई कर्मचारी संघ की चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी
संघ जिलाध्यक्ष अजय कुमार आर्य ने उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री रामेन्द्र कुमार द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी बस्ती को भेजे पत्र का उल्लेख करते हुये बताया कि प्रदेश नेतृत्व ने स्पष्ट किया है कि संघ संविधान के अनुसार अजय कुमार आर्य जिलाध्यक्ष, मनसाराम चौधरी जिला मंत्री, अशोक कुमार चौहान जिला कोषाध्यक्ष, अमित कुमार चक्रवर्ती को जिला संगठन मंत्री और भरत कुमार यादव जिला लेखा सम्प्रेक्षक निर्वाचित घोषित किये गये हैं. यही पदाधिकारी कर्मचारी समस्याओं के समाधान हेतु द्विपक्षीय वार्ता के लिये अधिकृत हैं.
जिला मंत्री मनसाराम चौधरी ने बताया कि प्रदेश महामंत्री रामेन्द्र कुमार ने पत्र की प्रति उप निदेशक पंचायत बस्ती मण्डल, मुख्य विकास अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, ब्लाक पदाधिकारियों को भेजा है. पत्र में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि 25 दिसम्बर 2025 को नियमानुसार चुनाव अधिकारी रणजीत कुमार की देख रेख में संघ के नियमानुसार कराया गया है. कहा कि कुछ लोग नियम कानून से ऊपर उठकर जिस प्रकार से चुनाव कराने का कथित दावा कर रहे हैं वह पूरी तरह से अवैध है.
ताजा खबरें
About The Author
भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है