Basti News: भाजपा नेता रमाकान्त पाण्डेय ने चौकीदारों में किया कम्बल का वितरणः दिया संदेश
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं उनके भूमिका की सराहना कर चुके हैं.। वर्षो बाद भाजपा की सरकार में चौकीदारों को सम्मान के साथ ही उनके मानदेय और सुविधाओं में बढोत्तरी की गई। उनकी समस्याओं के निराकरण के लिये उनका प्रयास जारी रहेगा।
भाजपा नेता रमाकान्त पाण्डेय ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास अर्जित कर भाजपा समाज के कमजोर वर्गो के उत्थान में जुटी है। कहा कि पूर्व की सरकारें गरीबों का हक डकार लेती थी. भाजपा की सरकार बनते ही उनके लिये विकास के द्वार खुले. आवास, शौचालय उपलब्ध कराने के साथ ही शिक्षा, चिकित्सा, परिवहन, रोजगार सृजन के क्षेत्र में सर्वाधिक कार्य किये।
पहले सरकारी नौकरियों को प्राप्त करने के लिये लोगों को रिश्वत देनी पड़ती थी किन्तु भाजपा की सरकार बनते ही यह खेल समाप्त हुआ और बिना रिश्वत लोग नौकरी हासिल कर रहे हैं. श्री अयोध्या धाम में भव्य मंदिर का निर्माण पूर्ण हुआ और काशी में बाबा विश्वनाथ धाम का ऐतिहासिक कारिडोर बन गया। भाजपा इन कार्यो के भरोसे पुनः मजबूत सरकार बनायेगी। कहा कि बिना भेदभाव के लोगों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
उन्होने चौकीदारों में कम्बल वितरित करते हुये कहा कि कडाके की ठंड में सेवा देने में सुविधा होगी।
गौर थाने पर अनेक चौकीदारों को जब कम्बल मिला तो उनके चेहरों पर मुस्कान थी। इस अवसर पर मुख्य रूप से गौर थानाध्यक्ष सन्तोष कुमार, संजय कुमार एवं शशिकान्त पाण्डेय, दुर्गेश पाण्डेय, भोले, आनंद, राज कुमार, राजमणि,उधव प्रसाद, जगराम, फुल्ला, अशर्फीलाल, रामदुलारे, रामचंद्र, बबलू चौधरी राम भवन निषाद, बृजेश के साथ ही पुलिसकर्मी और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
ताजा खबरें
About The Author
भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है