Basti में जाम से हलकान लोग, अधिकारी की गाड़ी आते ही मुस्तैद हुई ट्रैफिक पुलिस, तब भी नहीं संभाल पाए यातायात

Basti Traffic News

Basti में जाम से हलकान लोग, अधिकारी की गाड़ी आते ही मुस्तैद हुई ट्रैफिक पुलिस, तब भी नहीं संभाल पाए यातायात
basti traffic news (1)

Basti News: यूपी के बस्ती जिले में जाम की समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. शनिवार को शहर के ज्यादातर मुख्य मार्ग पर जाम लगा रहा. बस्ती शहर के अस्पताल चौराहे से गुजर रही प्रशासानिक अधिकारियों की गाड़ी भी जाम में फंस गई. प्रशासानिक अधिकारियों की गाड़ी फंसी देख चौराहे पर होमगार्ड व यातायात पुलिस सुरक्षा में चल रहे पुलिसवालों ने जाम हटवाकर किसी तरह गाड़ी को निकलवाया गया.

प्रशासानिक अधिकारिया की कार जाम में फंस गई तो पुलिसकर्मियों के हाथ पैर फूल गए. करीब 10 मिनट तक काफिला जाम में फंसा रहा. ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने किसी तरह अधिकारियों के वाहनों को पास कराकर राहत की सांस ली. पुलिसकर्मियों ने एक तरफ से वाहनों को साइड कराकर 10 मिनट की मशक्कत के बाद आगे के लिए रवाना किया. यह पूरा मामला लगभग 11 बजे का है.

शनिवार को मुख्य रोड पर सुबह उस वक्त से जाम लग गया, जब कर्मचारियों, अधिकारियों के दफ्तर जाने का समय था. जाम के चलते अधिकारी, कर्मचारी भी परेशान हुए. सुबह 10 बजे से लगा जाम दोपहर तक नहीं खुल सका. इस दौरान आम लोग बहुत परेशान रहे. उधर रोड के दोनों तरफ पर जाम के चलते वाहनो की लंबी लाइन लग गई.

यह भी पढ़ें: Basti: सपा कार्यालय पर विधि विधान से पूजे गये सृजन के देवता भगवान विश्वकर्मा

खत्म नहीं हो पाया जाम
पचपेड़िया चौराहा से रोडवेज तक सुबह से जाम लगना शुरू हुआ जो दोपहर बाद तक पुलिस कर्मियों की सक्रियता के बावजूद खत्म नहीं हो पाया. यही स्थित अस्पताल रोड, रोडवेज रोड पर रही. पीड़ित राहगीरो का कहना है. शाम के समय वाहनों का थोड़ा दबाव हो जाता है. लेकिन बस्ती शहर में जाम की समस्या से निजात नहीं मिल पा रहा है.

यह भी पढ़ें: यूपी सरकार का नया आदेश: अब हमलावर कुत्तों को होगी आजीवन जेल!

आए दिन लोगों को घंटों जाम में उलझना पड़ रहा है. जाम की समस्या को दूर करने के लिए कोई समाधान नहीं किया जा रहा है. कहने के लिए शहर के प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल सिस्टम तो लगा है मगर इसकी उपयोगिता साबित नहीं हो पा रही है. सड़क किनारे लग रही दुकानें जाम का कारण बन रही है.

यह भी पढ़ें: पूर्वांचल में अगले हफ्ते भारी बारिश की संभावना – जानें पूरी डिटेल

On

About The Author

Shambhunath Gupta Picture

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।