Basti News: रुधौली में आवास के नाम पर हो रही है अवैध वसूली? लाभार्थी ने लगाए गंभीर आरोप

Basti News: रुधौली में आवास के नाम पर हो रही है अवैध वसूली? लाभार्थी ने लगाए गंभीर आरोप
rudhauli news

ब्रह्मदेव पांडेय
बस्ती. उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती के नगर पंचायत क्षेत्र रूधौली में आवास के नाम पर नगर पंचायत के कर्मचारी अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध वसूली सामने आया है. बताया गया कि महिला दलाल के चक्कर में परेशान होकर नगर पंचायत अध्यक्ष  से शिकायत करने नगर पंचायत रूधौली पहुंची . जहां पर बात करने के बाद पीड़ित महिला ने बताया कि एक बार  रू5000 दूसरी बार दो हजार की धनराशि नगर पंचायत के मिलीभगत दलाल को दलाल को दिया .

महिला ने दावा किया दलाल द्वारा बताया गया कि पैसे देने से  आवास जल्दी आएगा इसलिए आपको पैसा देना है यह बात किसी को बताई  तो अधिकारी नाराज हो जाएंगे और आपका आवास कट सकता है. ऐसे में महिला कुछ दिन तक चुप  रही किंतु दलाल के द्वारा बताए गए समय पर आवास का पैसा न मिलने पर परेशान होकर नगर पंचायत अध्यक्ष से न्याय की गुहार लगाई देखना यह है कि नगर पंचायत अध्यक्ष इस पर इस तरह कार्यवाही कराने में सफल होते हैं . 

यह भी पढ़ें: संतकबीरनगर पुलिस पर गंभीर आरोप: महिला से मारपीट के बाद केस दर्ज करने के बदले मांगी रिश्वत, न देने पर फर्जी मुकदमे की धमकी

टेलीग्राम पर भारतीय बस्ती को करें सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
व्हाट्सऐप पर भारतीय बस्ती को करें  सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
ट्विटर पर भारतीय बस्ती को करें फॉलो - यहां करें क्लिक
फेसबुक पर भारतीय बस्ती को करें लाइक - यहां करें क्लिक

यह भी पढ़ें: बस्ती: पुलिस उत्पीड़न के विरोध में OBC मोर्चा का अनिश्चितकालीन धरना, थानेदार पर रिश्वत लेने और FIR में हेरफेर का आरोप

कुछ दिन पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष खुली बैठक कर वह क्षेत्र में एनाउंसमेंट करवाया था कि आवास के नाम पर किसी को कुछ ना दिया जाए यदि कोई आवास  से नाम पर वसूली करता है तो हमें सूचित करें ऐसे में यह पीड़ित महिला ने नगर पंचायत अध्यक्ष शिकायत की. वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष ने धीरसेन निषाद बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र में यदि इस तरह की शिकायत मिली है तो जांच कर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई किया जाना निश्चित है.

यह भी पढ़ें: 'टेट' अनिवार्यता के खिलाफ UP में बड़ा आंदोलन, राष्ट्रपति-PM को ईमेल से भेजा गया हस्ताक्षर ज्ञापन

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti