Basti News: रुधौली में आवास के नाम पर हो रही है अवैध वसूली? लाभार्थी ने लगाए गंभीर आरोप

Basti News: रुधौली में आवास के नाम पर हो रही है अवैध वसूली? लाभार्थी ने लगाए गंभीर आरोप
rudhauli news

ब्रह्मदेव पांडेय
बस्ती. उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती के नगर पंचायत क्षेत्र रूधौली में आवास के नाम पर नगर पंचायत के कर्मचारी अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध वसूली सामने आया है. बताया गया कि महिला दलाल के चक्कर में परेशान होकर नगर पंचायत अध्यक्ष  से शिकायत करने नगर पंचायत रूधौली पहुंची . जहां पर बात करने के बाद पीड़ित महिला ने बताया कि एक बार  रू5000 दूसरी बार दो हजार की धनराशि नगर पंचायत के मिलीभगत दलाल को दलाल को दिया .

महिला ने दावा किया दलाल द्वारा बताया गया कि पैसे देने से  आवास जल्दी आएगा इसलिए आपको पैसा देना है यह बात किसी को बताई  तो अधिकारी नाराज हो जाएंगे और आपका आवास कट सकता है. ऐसे में महिला कुछ दिन तक चुप  रही किंतु दलाल के द्वारा बताए गए समय पर आवास का पैसा न मिलने पर परेशान होकर नगर पंचायत अध्यक्ष से न्याय की गुहार लगाई देखना यह है कि नगर पंचायत अध्यक्ष इस पर इस तरह कार्यवाही कराने में सफल होते हैं . 

टेलीग्राम पर भारतीय बस्ती को करें सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
व्हाट्सऐप पर भारतीय बस्ती को करें  सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
ट्विटर पर भारतीय बस्ती को करें फॉलो - यहां करें क्लिक
फेसबुक पर भारतीय बस्ती को करें लाइक - यहां करें क्लिक

कुछ दिन पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष खुली बैठक कर वह क्षेत्र में एनाउंसमेंट करवाया था कि आवास के नाम पर किसी को कुछ ना दिया जाए यदि कोई आवास  से नाम पर वसूली करता है तो हमें सूचित करें ऐसे में यह पीड़ित महिला ने नगर पंचायत अध्यक्ष शिकायत की. वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष ने धीरसेन निषाद बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र में यदि इस तरह की शिकायत मिली है तो जांच कर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई किया जाना निश्चित है.

On