ग्राम पंचायत सदस्यों ने सौपा ज्ञापन, नये सिरे से बैठक कराने की मांग

ग्राम पंचायत सदस्यों ने सौपा ज्ञापन, नये सिरे से बैठक कराने की मांग
dubaulia basti news in hindi

बस्ती . दुबौलिया विकास खण्ड के ग्राम पंचायत नांदे कुंआ के नव निर्वाचित 5 सदस्यों ने जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी और जिला पंचायत राज अधिकारी को ज्ञापन देकर कहा है कि ग्राम प्रधान राम विशुन और ग्राम पंचायत अधिकारी ने धोखे में बिना 5 सदस्यों के सहमति के ग्राम पंचायत का गठन करा दिया है. यह गठन पूरी तरह से अवैधानिक है. मांग किया है कि नये सिरे से बैठक बुलाकर गठन कराया जाय या ग्राम पंचायत में प्रशासनिक अधिकारी नियुक्त किया जाय.

नांदे कुंआ के नव निर्वाचित 5 सदस्यों श्रीमती अवतारी देवी पत्नी रामजनक, मनोज पुत्र रामशंकर, शम्भू द्विवेदी पुत्र चन्द्रमूरत, गीता देवी पत्नी रामबदल, रामलौट पुत्र झिनकान ने मांग किया है कि गठित फर्जी समिति को निरस्त कर मामले की जांच कराते हुये दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई करने के साथ ही पुनः बैठक बुलाया जाय.

यह भी पढ़ें: Basti: सड़क हादसों पर मण्डलायुक्त का बड़ा एक्शन, ब्लैक स्पॉट होंगे खत्म

On