यूपी के बस्ती में बंद हो गए ये लाइब्रेरी सेंटर, कर दी थी ये बड़ी गलती
Basti News In Hindi: उत्तर प्रदेश में स्थित बस्ती जिले के विकास प्राधिकरण ने बेसमेंट में चलाई जाने वाले लाइब्रेरी और कोचिंग संस्थानों को पहचानने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. अभी तक जिले के चार लाइब्रेरी को प्रशासन ने बंद कराया है. बेसमेंट में रेस्टोरेंट चलाने वालों के लिए भी अब बस्ती विकास प्राधिकरण की नजर है.
बीते दिन दिल्ली में हुए कोचिंग हादसे के बाद उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिले के डीएम को बेसमेंट में चल रहे लाइब्रेरी, कोचिंग सेंटर, रेस्टोरेंट और अनेक जगहों पर कार्यवाही करने का आदेश दिया गया है. इसी सिलसिले में उत्तर प्रदेश में स्थित बस्ती में आज BDA की टीम ने बेसमेंट में चलने वाले लाइब्रेरी और कोचिंग सेंटरों को पहचानने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.BDA Act के अंतर्गत बेसमेंट का इस्तेमाल केवल पार्किंग या स्टोरेज के लिए ही है, अगर कोई भी बेसमेंट के अंदर कोचिंग या लाइब्रेरी खोलता है तो उस पर सख्त से सख्त कार्यवाही होगी. इसके अनुसार, बेसमेंट में केवल व्यावसायिक या कॉमर्शियल गतिविधियां नहीं चलाई जा सकती हैं, पार्किंग और स्टोरेज को छोड़कर बाकी सभी कार्य अवैध मानी जाती हैं.
BDA की टीम पहुंची
खबरों के मुताबिक बस्ती जिले में पहचान किए गए स्थान पर BDA टीम के पहुंचते ही वहां पर हलचल मच गई और लोग अपने दुकानों को बंद करके भाग खड़े हुए, BDA द्वारा घरों के बेसमेंट में बने लाइब्रेरी सेंटर बंद कर दिए गए. BDA द्वारा बंद हुए लाइब्रेरी के अंतर्गत बड़ेबन ब्लॉक रोड पर मौजूद गीता लाइब्रेरी, पचपेरिया रोड खैरीघाट पर मौजूद रेड लाइब्रेरी, खैरीघाट स्वाध्याय और पिकोरा शिवगुलाम पर मौजूद गर्ग लाइब्रेरी अब सील करवा दिए गए हैं. BDA द्वारा नोटिस दिया गया है कि अगर कोई भी प्रशासन की बात नहीं मानेगा तो उस पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी.
BDA के अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान ने इस विषय पर कहा है कि "सरकार ने हमें डायरेक्शन दी थी कि सभी बेसमेंट की जांच की जाए, ताकि उनका निरीक्षण किया जा सके कि वे नियमों के अनुसार निर्मित हैं या वैध हैं, और जिन गतिविधियों को चलाया जा रहा है, वे हमारे नियमों के अनुसार हैं या नहीं. हम देख रहे हैं कि क्या गतिविधियों को हमारे नियमों के अनुसार संचालित किया जा रहा है या नहीं. हमने अब तक 100 से ज्यादा बेसमेंटों की पहचान की है और वर्तमान में चार बेसमेंट को सील कर दिया गया है, जो नियमों के खिलाफ चलाए जा रहे थे. आगे भी इसकी कार्रवाई की जाएगी"