भाजपा ने काला दिवस के रूप में याद किया आपात काल, सम्मानित किये गये लोकतंत्र सेनानी

भाजपा नेता प्रत्यूष विक्रम सिंह ने कहा कि इंदिरा गांधी के प्रधानमंत्रित्व काल में देश में 1975 में जो आपात काल लागू किया गया उसकी यादें अभी तक जिन्दा है और जिन लोगों को यातनायें दी गईं वे आज भी उन्हें याद कर सिहर उठते हैं. बताया कि लोकतंत्र सेनानी एवं भाजपा के पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष दादा विजय सेन सिंह, डा. रामदल पाण्डेय, प्रेमसागर तिवारी, रामकरन गुप्ता, राजेन्द्र गौड़, डा. हरिओम सहित अनेक लोकतंत्र सेनानियों को सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया गया.
लोकतंत्र सेनानियों को सम्मानित करने वालों में मुख्य रूप से भाजपा जिला उपाध्यक्ष अरविन्द श्रीवास्तव ‘ गोला’ जिला मंत्री कुंवर आनन्द प्रताप सिंह, वीरेन्द्र गौतम के साथ ही अनूप खरे, राजेश द्विवेदी, प्रदीप सिंह, सन्तोष मद्धेशिया, आजाद सोनी, अजीत सिंह, राम बक्श सिंह, राजेश सिंह के साथ ही पार्टी के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे.
ताजा खबरें
About The Author
