भाजपा ने काला दिवस के रूप में याद किया आपात काल, सम्मानित किये गये लोकतंत्र सेनानी

बस्ती . 25-26 जून 1975 की रात्रि को लागू किये गये आपात काल को भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को काला दिवस के रूप में मनाया. पार्टी के जिला उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम के जिला प्रभारी प्रत्यूष विक्रम सिंह के संयोजन में स्थान-स्थान पर एवं पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं जन प्रतिनिधियों ने लोकतंत्र सेनानियों के घर जाकर उन्हें फूल माला पहनाते हुये अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया. इसी क्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल, सांसद हरीश द्विवेदी, विधायकों, जन प्रतिनिधियों ने पार्टी कार्यालय पर भी लोकतंत्र सेनानियों को सम्मानित किया.
लोकतंत्र सेनानियों को सम्मानित करने वालों में मुख्य रूप से भाजपा जिला उपाध्यक्ष अरविन्द श्रीवास्तव ‘ गोला’ जिला मंत्री कुंवर आनन्द प्रताप सिंह, वीरेन्द्र गौतम के साथ ही अनूप खरे, राजेश द्विवेदी, प्रदीप सिंह, सन्तोष मद्धेशिया, आजाद सोनी, अजीत सिंह, राम बक्श सिंह, राजेश सिंह के साथ ही पार्टी के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे.