Basti News: 'हाईटेक' हो गए हैं हर्रैया तहसील के कर्मी, गूगल पे पर ले रहे रिश्वत; बिना घूस नहीं हो रहा है कोई काम
हर्रैया तहसील में डिजिटल साक्ष्यों के बावजूद बचाए जा रहे घूसखोर...!

-श्रीश द्विवेदी-
बस्ती. जबसे घूसखोरी में रंगे हाथ पकड़े गए एक लेखपाल को तहसीलदार हर्रैया (Tahseeldar Harraiya) ने जांच के नाम पर बचाने का जिम्मा लिया है, lतब से तहसील में घूसखोरों का मनोबल अपने चरम पर पहुंच गया है. आम अवाम अधिकारियों की इस ‘जीरो ऐक्शन’ वाली नीति से हैरान तो है ही. बिना नकद के कोई काम न होने से काफी हलकान भी है. गौर क्षेत्र पंचायत के गोभिया गांव निवासी मोहम्मद अजीम ने अपने पट्टे की जमीन पर कब्जा दखल के मामले में एक एप्लीकेशन एसडीएम हर्रैया को बीते मार्च माह में दिया था. जिसपर एसडीएम के आदेश के क्रम में मौके पर नायब तहसीलदार हर्रैया निखिलेश कुमार, हल्का लेखपाल अरविन्द कुमार पासवान के साथ गये भी थे. अजीम नें बताया कि, ‘मौके से जब ये लोग वापस होने लगे तो लेखपाल नें मुझे किनारे ले जाकर पक्ष में रिपोर्ट लगाने के लिये 10 हजार रूपये की मांग की. जब मैने तुरन्त पैसा तैयार न होने की बात कही तो उन्होंने अपना नम्बर देकर मुझे बाद में ‘गूगल पे’ कर देने को कहा.’
टेलीग्राम पर भारतीय बस्ती को करें सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
व्हाट्सऐप पर भारतीय बस्ती को करें सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
ट्विटर पर भारतीय बस्ती को करें फॉलो - यहां करें क्लिक
फेसबुक पर भारतीय बस्ती को करें लाइक - यहां करें क्लिक
घूस पेमेन्ट के डिजिटल साक्ष्य के साथ की गई अजीम की शिकायत पर एसडीएम हर्रैया सुखवीर सिंह ने मामले के परीक्षण की जिम्मदारी तहसीलदार हर्रैया को सौंपी. और तहसीलदार नें आरोपी लेखपाल से इस पर स्पष्टीकरण देने के लिए 7 जुलाई को 15 दिन का समय दिया. लेकिन, किसी चूहेदानी में फंसे हुए चूहे की तरह डिजिटल साक्ष्यों में फंसा हुआ लेखपाल भला क्या स्पष्टीकरण देता ?
समय सीमा समाप्त हो गई लेखपाल को न स्पष्टीकरण देना था, न ही दिया. रही बात कार्रवाई की तो तहसीलदार साहब बचाने वाले लहजे में अपनी व्यस्तता का हवाला दे रहे हैं. उधर डरा हुआ अजीम बताता है कि, लेखपाल ने कहा है कि, शिकायत करके तुमने बहुत बड़ी गलती कर दी है. अब तुम्हारा काम भी नहीं होगा. और हमारा भी कुछ नहीं बिगड़ेगा. तहसीलदार साहब ने जिम्मा लिया है.