शिक्षक दिवस पर सम्मानित हुये गुरूजन

संसार में गुरू सर्वश्रेष्ठ- संजय चौधरी

शिक्षक दिवस पर सम्मानित हुये गुरूजन
sanjay chaudhary

बस्ती . उच्च शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर रविवार को शिवहर्ष पी.जी. कालेज के सभागार में शिक्षकों को सम्मानित किया गया. मुख्य  अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा कि संसार में गुरू सर्वश्रेष्ठ हैं, उनके ज्ञान से ही देश निरन्तर विकसित हो रहा है. कहा कि जब पूरी दुनियां कोरोना से कराह रही थी गुरूजनों ने अपने दायित्वों का निष्ठा से निर्वहन किया. अध्यक्षता करते हुये वरिष्ठ शिक्षक डॉ. रामदल पाण्डेय ने शिक्षक दिवस की अवधारणा पर विस्तार से प्रकाश डाला. उप जिलाधिकारी हर्रैया नीरज प्रसाद पटेल ने कहा कि गुरू हमें अंधकार से प्रकाश की ओर लेकर जाते हैं.

इस अवसर पर डॉ. गोपाल जी कुशवाहा, डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव, डॉ. धर्मेन्द्र सिंह, डॉ. शिवेन्द्र मोहन पाण्डेय, डॉ. सुष्मिता श्रीवास्तव, डॉ. हनुमान चौधरी, डॉ. सपना रानी, डॉ. अजीत प्रताप सिंह, डॉ. त्रिलोकीनाथ, डॉ. विजय शुक्ल, डॉ. विशाल प्रकाश को अंग वस्त्र, प्रमाण-पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया. प्राचार्य डॉ. रघुवंशमणि त्रिपाठी ने आगन्तुकों के प्रति आभार व्यक्त किया.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से अखिलेश चौधरी ‘विक्की’  रजनीश चौधरी, सलमान खान, सचिन सिंह, अमरदीप, मोहर चौधरी, राजवीर सिंह लोधी के साथ ही अनेक शिक्षक एवं विभिन्न वर्गो के वरिष्ठ जन उपस्थित रहे. यह जानकारी जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी के मीडिया प्रभारी अनिल कुमार पाण्डेय ने दी है.

यह भी पढ़ें: बस्ती के विशुनपुरवा वार्ड 9 में नगर पालिका ने लोकार्पण की नई सी.सी. सड़क, नागरिकों को मिली राहत

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti