Basti News: मंहगाई, बेरोजगारी, जनहित के सवालों का जबाब दे सरकार
जनता के जमीनी मुद्दे उठा रही है कांग्रेस- महेन्द्र श्रीवास्तव

कांग्रेस नेता महेन्द्र श्रीवास्तव ने रविवार को प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार जमीनी सवालों से बच रही है. 9 साल पूरे हो चुके हैं किन्तु मंहगाई, बेरोजगारी, चरम पर है. देश का दुर्भाग्य ही है कि जिस दिन नयी संसद का प्रधानमंत्री उद्घाटन कर रहे थे उससे चंद कदम की दूरी पर धरना दे रहे महिला पहलवानों को डराया धमकाया जा रहा था, दिल्ली के बार्डर को सील कर दिया गया जिससे पहलवानों के समर्थन में पंचायत न होने पाये. कहा कि देश में लोकतंत्र का गला घोटा जा रहा है. आने वाले चुनावों में कर्नाटक की तरह देश की जनता इसका करारा जबाब देगी.
उन्होने कहा कि पिछले 9 सालों में करोड़ों युवाओं का रोजगार छीनने में मोदी सरकार विश्वगुरु बन गई है. देश में महंगाई और बेरोजगारी आसमान छू रही है?’ पिछले 9 सालों में किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई?’ ‘ऐसा क्यों है कि अडाणी को फायदा पहुंचाने के लिए एलआईसी और एसबीआई में जमा जनता के खून पसीने की कमाई को दांव पर लगा दिया गया? ‘ऐसा क्यों है कि चीन को लाल आंख दिखाने की बात करने वाले प्रधानमंत्री ने 2020 में उसे क्लीन चिट दे दी जबकि वह अभी भी भारत की जमीन पर कब्जा करके बैठा है?’ ‘ऐसा क्यों है कि चुनावी फायदे के लिए जानबूझकर बंटवारे की राजनीति को हवा दी जा रही है और समाज में डर का माहौल बनाया जा रहा है?’ महेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस ने मोदी सरकार से जो 9 सवाल पूंछे हैं देश उसके जबाब का इंतजार कर रहा है. जनता बखूबी समझ रही है कि किस तरह से भाजपा जनहित के जमीनी सवालों से आंख चुरा रही है.
ताजा खबरें
About The Author
