यूपी के बस्ती में बदल जाएगी 20 सड़कों की किस्मत, 26.73 करोड़ रुपये का होगा काम, जानें रूट और क्षेत्र
Basti News In Hindi
By Vikas kumar
Leading Hindi News Website
On
Basti News: उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में सड़कों की दशा और दिशा सुधारने के क्रम में कई अहम फैसले लिए जा रहे हैं. इसी कड़ी में 32 किलोमीटर की 20 सड़कें बनाई जाएंगी. इन सड़कों के लिए 26.37 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसके लिए लोकनिर्माण विभाग के दोनों खंड काम करेंगे. दोनों खंडों ने जिले के जन प्रतिनिधियों के प्रस्तावों को शामिल करते हुए प्रस्ताव तैयार किया है. सरकार से स्वीकृति मिलते ही इन सड़कों के निर्माण की औपचारिक प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: यूपी के बस्ती में नगर पालिका की न के बाद BDA आया आगे, बदल जाएगी इस सड़क की तस्वीर, खर्च होंगे करोड़ों
हर्रैया, कप्तानगंज,रुधौली, बस्ती सदर और महादेवा में बनेंगी ये सड़कें
यह भी पढ़ें: यूपी में बस्ती के इन इलाकों में तीन दिन के लिए बिजली सप्लाई होगी ठप, सिर्फ इतने घंटे आएगी लाइट
बस्ती सदर में रैकवार रजौली मार्ग से यादवपुरवा मार्ग, एलडी मार्ग से बेलवाडाड़ मार्ग, रुधौली में मथुरापुर से भिटिया कला और सेहुड़ा कला से गुलरिहा रायठ मार्ग प्रस्ताव शामिल है.
On