यूपी के बस्ती में बदल जाएगी 20 सड़कों की किस्मत, 26.73 करोड़ रुपये का होगा काम, जानें रूट और क्षेत्र
Basti News In Hindi

Basti News: उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में सड़कों की दशा और दिशा सुधारने के क्रम में कई अहम फैसले लिए जा रहे हैं. इसी कड़ी में 32 किलोमीटर की 20 सड़कें बनाई जाएंगी. इन सड़कों के लिए 26.37 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसके लिए लोकनिर्माण विभाग के दोनों खंड काम करेंगे. दोनों खंडों ने जिले के जन प्रतिनिधियों के प्रस्तावों को शामिल करते हुए प्रस्ताव तैयार किया है. सरकार से स्वीकृति मिलते ही इन सड़कों के निर्माण की औपचारिक प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
अगर सरकार से हरी झंडी मिली तो नाबार्ड के आईआईडीएफ प्लान के तहत जिले की पांचों विधानसभाओं- बस्ती सदर, रुधौली, हर्रैया, महादेवा और कप्तानगंज में प्रस्तावित सड़कों का सर्वे किया. इसमें 32 किलोमीटर लंबाई में फैली 20 सड़कों का प्रस्ताव भेजा गया है.
हर्रैया, कप्तानगंज,रुधौली, बस्ती सदर और महादेवा में बनेंगी ये सड़कें
हर्रैया की बात करें तो यहां धुरवा बेलवरिया, अशोकपुर से घोलवा-परसरामपुर, परसा-परसरामपुर लालपुर पंडित मार्ग, श्रीपतपुर से चौधरीपुरवा, कप्तानगंज में भिउरा से झुगिया गांव, गौर डिग्री कॉलेज से रानीपुर, अजगवां से धनघटी, महादेवा में समरधीर से रोझिया यादव पुरवा, दोफड़ा से ननुआपुर, अगईभगाड़ चंदो से लगड़ी टोला मार्ग, मिल्कीपल्हद जोत से जिगनिया रोड शामिल है.
Read Below Advertisement
बस्ती सदर में रैकवार रजौली मार्ग से यादवपुरवा मार्ग, एलडी मार्ग से बेलवाडाड़ मार्ग, रुधौली में मथुरापुर से भिटिया कला और सेहुड़ा कला से गुलरिहा रायठ मार्ग प्रस्ताव शामिल है.