EWS सामान्य वर्ग के आरक्षण में आयु सीमा बढाने की मांग

EWS सामान्य वर्ग के आरक्षण में आयु सीमा बढाने की मांग

EWS सामान्य वर्ग के आरक्षण में आयु सीमा बढाने की मांग
MEDHA BASTI

 . मेधा प्रवक्ता दीनदयाल तिवारी ने मंगलवार को तीन सूत्रीय मांगो को लेकर जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा. मांग किया कि ई.डब्लू.एस. सामान्य वर्ग के आरक्षण में अन्य आरक्षण की भांति पात्रों को सुविधा दिया जाय.

ज्ञापन में कहा गया है कि ई.डब्लू.एस. आरक्षण में अन्य आरक्षण की भांति पात्रों को सुविधा नहीं मिल पा रही है. आयु सीमा में छूट देने के साथ ही एक हजार स्क्वायर फिट का मकान जिनके पास है उन्हें भी बाध्यता समाप्त कर  सुविधा उपलब्ध करायी जाय. आय प्रमाण-पत्र की वैधता तीन वर्ष के लिये लागू किया जाय.  

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में घटे 2 जिला पंचायत, 48 बीडीसी और 308 ग्राम पंचायत वार्ड

मेधा प्रवक्ता दीनदयाल तिवारी ने ज्ञापन देने के बाद कहा कि ई.डब्लू.एस. सामान्य वर्ग के लोगोें को 10 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था तो की गई है किन्तु उसके कई मानक बना दिये गये हैं जिसके कारण पात्रोें को भी समुचित सुविधा नहीं मिल पा रही है. इसे व्यापक हित में उपलब्ध कराया जाय.

यह भी पढ़ें: यूपी विधानसभा: विधायकों और मंत्रियों की सैलरी-भत्ते में बढ़ोतरी, जानें- अब कितना रुपया कमाएंगे माननीय

ज्ञापन सौंपने वालों  में मुख्य रूप से उमेश पाण्डेय ‘मुन्ना,  रूद्र आदर्श पाण्डेय, राहुल तिवारी, जुवेर अहमद, कौशल पाण्डेय, प्रदीप पाण्डेय आदि शामिल रहे.

यह भी पढ़ें: बस्ती में बलिदान दिवस पर याद किये गये रामचन्द्र विद्यार्थी, 13 साल की उम्र में दी थी जान

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti