Basti News: कांग्रेस नेताओ ने किया बाबा साहेब को नमन्ः योगदान पर चर्चा
कांग्रेस जिलाध्यक्ष विश्वनाथ चौधरी ने कहा कि उन्होनेे भारत के संविधान को निर्माण में अपना अमूल्य योगदान दिया । अम्बेडकर जी ने देश में से छुआ छूत, जातिवाद को मिटाने के लिए बहुत से आन्दोलन किये और पूरा जीवन गरीबों को उनका हक दिलाने के लिये समर्पित कर दिया। दलित व पिछड़ी जाति के हक के लिए इन्होंने कड़ी मेहनत की। बताया कि आगामी 14 दिसम्बर को रामलीला मैदान दिल्ली में आयोजित ‘ वोट चोर, गद्दी छोड़ महारैली में कांग्रेस के 500 कार्यकर्ता बस्ती से 13 दिसम्बर को रवाना होंगे।
कांग्रेस नेता पूर्व विधायक अम्बिका सिंह, डा. वाहिद अली सिद्दीकी, संदीप श्रीवास्तव, शौकत अली नन्हू, अलीम अख्तर, नर्वदेश्वर शुक्ला आदि ने बाबा साहब के जीवनवृत्त पर विस्तार से प्रकाश डाला। कहा कि बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर ने छुआछूत के खिलाफ मोर्चा छेड़ दिया था। आजादी के बाद पंडित जवाहरलाल नेहरु के कैबिनेट में पहली बार अम्बेडकर जी को विधि मंत्री बनाया गया था। अपने अच्छे काम व देश के लिए बहुत कुछ करने के लिए अम्बेडकर जी को 1990 में देश के सबसे बड़े सम्मान भारत रत्न से नवाजा गया। उनके विचार और जीवन संघर्ष सदैव प्रेरणा देते रहेंगे। अम्बेडकर जी देश के कई हिस्सों में गए, वहां लोगों को समझाया कि जो पुरानी प्रथा प्रचलित है वो सामाजिक बुराई है उसे जड़ से उखाड़ कर फेंक देना चाहिए। कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहब के बताये रास्ते पर चलकर गरीबों, दलितों को उनका अधिकार दिलाने के लिये अनेक योजनायें संचालित किया जिसका लाभ आज गरीबों, वंचितों को प्राप्त हो रहा है। उनका योगदान युगों तक याद किया जायेगा।
बाबा साहेब को नमन् करने वालों में मुख्य रूप से अनिल भारती, सुरेन्द्र मिश्रा, साधूसरन आर्य डा. दीपेन्द्र सिंह, अवधेश सिंह, राकेशमणि त्रिपाठी, इस्तेखार अहमद, जमील कादरी, रविंद्र सिंह, रफीक खान, रामबचन भारती, गुड्डू सोनकर, अमर बहादुर शुक्ला, जितेन्द प्रताप सिंह,शिवनारायण पाण्डेय, अतिउल्लाह सिद्दीकी, राहुल चौधरी, आलोक त्रिपाठी, फिरोज खान, अनूप पाठक, मोहम्मद अशरफ अली, साधु पाण्डेय, फजले आजम, मंजू पाण्डेय, दिलीप श्रीवास्तव, किशन कुमार गोयल, राकेश कुमार, शोभित चौधरी, सलाउद्दीन, सर्वेश शुक्ला, आनन्द निषाद, घनश्याम जोरिया, संजीव त्रिपाठी, राम बहादुर सिंह, रामप्रीत, उमेश उपाध्याय, मनीष दुबे, दुर्गेश चौधरी, हरिनाथ द्विवेदी, रामकृपाल के साथ ही कांग्रेस के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
ताजा खबरें
About The Author