Basti News: भाजपा नेता रमाकान्त ने भण्डारे के साथ किया जरूरतमंदों में कम्बल का वितरण

Basti News: भाजपा नेता रमाकान्त ने भण्डारे के साथ किया जरूरतमंदों में कम्बल का वितरण
ramakant pandey

बस्ती.  भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता  रमाकांत पाण्डेय ने अयोध्या धाम में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में विशाल भण्डारे का आयोजन करने के साथ ही जरूरतमंद लोगों में कम्बल का वितरण किया.
भाजपा नेता रमाकान्त पाण्डेय ने कहा कि श्री अयोध्या धाम में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा से वर्षो की साधना पूर्ण हुई. प्रधानमंत्री ने जो संदेश दिया है निश्चित रूप से उसका समाज के सभी वर्गो पर व्यापक प्रभाव पडा है. कहा कि  सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास अर्जित कर भाजपा समाज के कमजोर वर्गो के उत्थान में जुटी है. इतिहास में पहली बार पात्रों, जरूरतमंदों को निःशुल्क अनाज, वितरण कर सेवा का कीर्तिमान बनाया है.  

भाजपा नेता रमाकांत पाण्डेय ने कहा कि पूर्व की सरकारें गरीबों का हक डकार लेती थी. भाजपा की सरकार बनते ही उनके लिये विकास के द्वार खुले. आवास, शौचालय उपलब्ध कराने के साथ ही शिक्षा, चिकित्सा, परिवहन, रोजगार सृजन के क्षेत्र में सर्वाधिक कार्य किये. कहा कि पहले सरकारी नौकरियों को प्राप्त करने के लिये लोगों को रिश्वत देनी पड़ती थी किन्तु भाजपा की सरकार बनते ही यह खेल समाप्त हुआ और बिना रिश्वत लोग नौकरी हासिल कर रहे हैं. श्री अयोध्या धाम में भव्य मंदिर ,काशी में बाबा विश्वनाथ धाम का ऐतिहासिक कारिडोर बन गया.  भाजपा इन कार्यो के भरोसे पुनः मजबूत सरकार बनायेगी. कहा कि बिना भेदभाव के लोगों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है.

 इस मौके पर शशिकान्त पाण्डेय, कृष्ण चंद्र शुक्ल बब्बू प्रधान, राज मणि विन्दू यादव सच्चिदानंद सिंह  रतन प्रधान, लवकश तिवारी, मनोज सिंह, सन्तोष तिवारी, सहित हजारों लोगों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

यह भी पढ़ें: Basti: टेट प्रकरण को लेकर शिक्षकों ने सांसद राम प्रसाद चौधरी को सौंपा ज्ञापन

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti