Basti News: आरसीसी पब्लिक स्कूल में एनुअल डे सेलिब्रेशन ‘उड़ान’ का आयोजन
.jpg)
बस्ती. आरसीसी पब्लिक स्कूल गनेशपुर में को एनुअल डे सेलिब्रेशन उड़ान का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि जिला अधिकारी प्रियंका निरंजन, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया .
जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षा मानव को मानवता का ज्ञान कराती है. इसी कारण शिक्षा जगत से जुड़े शिक्षकों, गुरुओं को पूज्यनीय माना गया है . उड़ान कार्यक्रम में वक्ताओं ने शिक्षा की महत्ता पर प्रकाश डाला . जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने आरसीसी समूह द्वारा जनपद के विभिन्न भागों शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों को सराहा तथा साथ ही साथ युवाओं के उज्वल भविष्य की कामना भी किया . देर रात तक सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत पंजाबी डांस शिव तांडव, लावनी डांस गरबा डांस नेपाली डांस होली डांस राजस्थानी डांस कश्मीरी डांस का लोग आनन्द उठाते रहे .
इसी क्रम के दौरान स्टूडेंट ऑफ द ईयर शालू अग्रहरी को प्रबंधक द्वारा पुरस्कृत किया गया. बेस्ट स्टूडेंट के सभी वर्गों से चुना गया जिसमें सानवी चौधरी , अक्षत चौधरी, अभिषेक श्रीवास्तव, अविरल शुक्ला , नेहा गुप्ता आदि बच्चों के साथ विद्यालय से बेस्ट अभिभावक में राजकुमार अग्रहरी, संदीप पांडे, संतराम यादव, राकेश चतुर्वेदी, जगजीवन चौधरी आदि को प्रबंधक द्वारा पुरस्कृत किया गया .
कार्यक्रम के दौरान बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने करने वाले छात्र अभिषेक श्रीवास्तव, स्नेहा गुप्ता, काजल वर्मा , करण शुक्ला को स्कॉलरशिप चेक देखकर प्रबंधक द्वारा पुरस्कृत किया गया.कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक शैलेश चौधरी , डॉ० शैलेन्द्र चौधरी ( एमबीबीएस , डीजीओ ) प्रिंसिपल पूजा वर्मा , हजारों की संख्या में विद्यालय की छात्रध् छात्राएं , क्षेत्र के हजारों गणमान्य व देवतुल्य क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही .