Basti News: दलित महिला के साथ दुराचार का आरोपः दोषी के विरूद्ध कार्रवाई की मांग

Basti News: दलित महिला के साथ दुराचार का आरोपः दोषी के विरूद्ध कार्रवाई की मांग
Basti News

राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग ओ.बी.सी. मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष और जिला प्रभारी राम सुमेर यादव ने पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के साथ जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को 2 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। मांग किया कि छावनी थाना क्षेत्र की एक दलित महिला के साथ दुराचार करने के मामले में दोषी के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर न्याय दिलाया जाय।


ज्ञापन देने के बाद राम सुमेर यादव ने कहा कि छावनी थाना क्षेत्र की दलित महिला के साथ रामगढ खास तिवारी का पुरवा निवासी अभिषेक पाण्डेय ने शादी का झांसा देकर शारीरिक सम्बन्ध बनाया, उसके गर्भवती हो जाने पर दवा खिलवाकर बच्चे का गर्भपात करा दिया और अब जाति सूचक गालियां देकर जान माल की धमकी दे रहे हैं। इसकी सूचना छावनी थाने में पीड़िता ने दिया किन्तु पुलिस न जाने किस दबाव प्रभाव में मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है।

भारत मुक्ति मोर्चा जिलाध्यक्ष आर.के. आरतियन ने मांग किया कि मामले में दोषी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा जाय और  कलवारी थानाध्यक्ष को निलम्बित कर यहां से स्थानान्तरित किया जाय। यदि ऐसा न हुआ तो बाध्य होकर न्याय की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया जायेगा।
डीएम और एसपी को सम्बोधित ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से हृदय गौतम, प्रेमनन्दबंशी, चन्द्र प्रकाश गौतम आदि शामिल रहे। 

Basti News: 19 वीं राष्ट्रीय जंबूरी से लौटे स्काउट गाइड हुए सम्मानित यह भी पढ़ें: Basti News: 19 वीं राष्ट्रीय जंबूरी से लौटे स्काउट गाइड हुए सम्मानित

On
Tags:

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti