Basti News: श्री गुरु तेग बहादुर सिंह के शहीदी दिवस पर 27 ने किया रक्तदान
भाजपा के वरिष्ठ नेता जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष राजेन्द्रनाथ तिवारी ने कहा कि रक्तदान महादान है. इससे शरीर को कोई नुकसान नहीं होता और हम दूसरे का जीवन बचाने का माध्यम बनते हैं. ज्ञानी हर्षदीप सिंह ने श्री गुरु तेग बहादुर सिंह जी के 350 वे शहीदी दिवस पर विस्तार से जानकारी दिया.
कहा कि सिख धर्म में राष्ट्र के लिये बलिदान की लम्बी परम्परा है. बताया कि श्री गुरु तेग बहादुर जी सिखों के नौवें गुरु थे. विश्व इतिहास में धर्म एवं मानवीय मूल्यों, आदर्शों एवं सिद्धान्त की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति देने वालों में गुरु तेग बहादुर साहब का स्थान अद्वितीय है. श्री गुरु तेग बहादुर जी विश्व में प्रभावशील गुरू है. उन्होने मुगलिया सल्तनत का विरोध किया. 1675 में मुगल शासक औरंगजेब ने उन्हे इस्लाम स्वीकार करने को कहा. पर गुरु साहब ने कहा कि सीस कटा सकते हैं, केश नहीं. इस पर औरंगजेब ने सबके सामने उनका सिर कटवा दिया.
रक्तदान करने वालों में विजयदीप, राजेन्द्र सिंह दिल प्रीत सिंह, करन, हरी सिंह, दमन प्रीत सिंह, कृष्ण कुमार पाण्डेय, इन्द्रपाल सिंह रिंकल, गुरूप्रीत भाटिया, संचित सचदेवा, विशाल अरोडा, सुरजीत सिंह, सुदृष्टि नरायन त्रिपाठी, हर्षदीप शुक्ल, अनिल कुमार, रश्मीत सिंह, गुरूमीत सिंह, प्रीती पाण्डेय, गुरूप्रीत भाटिया, मनीष अग्रवाल, सत्यप्रीत मौर्या, शशांक त्रिपाठी, जगन्नाथ, गगन गुप्ता, सिफत सिंह, शशांक राजगढ़िया, दीपेंद्र सिंह एडवोकेट, इंद्रपाल सिंह आदि शामिल रहे. बस्ती चेरिटेबल ट्रस्ट के विजय सिंह, मुकेश गौतम, जितेन्द, मुकेश कुमार आदि ने रक्तदान में योगदान दिया. इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे.
ताजा खबरें
About The Author
.jpg)
.jpg)